Last Updated:
Kota News : कोचिंग सिटी कोटा में फिर से शुरू हुआ चाकूबाजी का दौर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. अब यहां युवा सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए भी चाकूबाजी को अंजाम दे रहे हैं. शहर में दो दिन पहले एक कोचिंग…और पढ़ें
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में चाकूबाजी युवाओं का टशन बन गया है. सोशल मीडिया पर फेमस होने और अपनी धौंस जमाने के लिए बिना किसी कारण ही चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस का बात का खुलासा हाल ही में कोटा में हुई चाकूबाजी की घटना से हुआ है. यहां कुछ युवकों ने बिना किसी बात के ही एक कोचिंग स्टूडेंड को चाकू मार दिया. उन्होंने बाकायदा इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो के साथ ‘थानेदार झुककर बात करता है…और डीएसपी सेल्यूट करता है…’ जैसे बोल का गाना भी लगाया.
पुलिस ने जब चाकूबाजी के इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो यह बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने दो दिन पहले हुई चाकूबाजी घटना की पड़ताल कर आरोपी कोटा के बालिता रोड निवासी सुजल और लोकेश सैनी को गिरफ्तार किया है. हमला करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इन दोनों आरोपियों ने दो दिन पहले अपने साथियों के साथ राजीव गांधी पार्क के पास कोचिंग छात्र विश्वजीत को रोका था.
अन्य हमलावर युवकों की पुलिस तलाश कर रही है
बाद में उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. बदमाशों ने इसका वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. पूछताछ में आरोपियों के मुंह से सच्चाई जानकर पुलिस हैरान रह गई. आरोपियों के खिलाफ पीड़ित छात्र के पिता पिता हरिदमन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अन्य हमलावरों की तलाश के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है.
कोटा में चाकूबाजी का चलन काफी पुराना है
कोटा में चाकूबाजी का चलन बहुत पुराना है. चाकूबाजी की वारदातों को लेकर कोटा पहले बहुत बदनाम हो चुका है. बात-बात में चाकू मार देना कोटा के बदमाशों के पुरानी फितरत रही है. बीते दिनों पुलिस ने अभियान चलाकर चाकूबाजी करने वाले कई आरोपियों का पकड़ा था. इससे शहर में चाकूबाजी का दौर थोड़ा कम हुआ था. लेकिन पिछले कुछ समय से चाकूबाजी का यह दौर फिर से चल पड़ा है. इससे पुलिस प्रशासन फिर से टेंशन में आ गया है.
Kota,Kota,Rajasthan
January 19, 2025, 14:18 IST