Homeउत्तर प्रदेशथाने पहुंचा कांस्टेबल, बोला - 'मेरी बाइक चोरी हो गई है, रिपोर्ट...

थाने पहुंचा कांस्टेबल, बोला – ‘मेरी बाइक चोरी हो गई है, रिपोर्ट लिख लीजिए’, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता

-


महोबा. महोबा जिले में तैनात सिपाही की बाइक चोरी की घटना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विभाग में तैनात सिपाही ने अपने ही पुलिस महकमे पर सवालिया निशान लगाकर उसे कटघरे में खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, महोबा जिले में पीएसी में तैनात सिपाही अखिलेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस नियमावली को ताक में रखकर एक उन्होंने अपने ही महकमे को कटघरे में कर दिया है. फतेहपुर पुलिस से न्याय न मिलने पर सिपाही ने अपनी आपबीती सुनाई है. सिपाही का कहना है कि वह फतेहपुर जिले के अमौली कस्बे में एक शादी समारोह में गया था, जहां चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली. सिपाही ने बाइक चोरी की शिकायत सबंधित थाने की थी. एक सप्ताह बाद बड़ी मुश्किल से फतेहपुर पुलिस ने केस दर्ज किया.सिपाही का कहना है कि फतेहपुर पुलिस मेरी बाइक ढूंढने का प्रयास नहीं कर रही है. न्याय नहीं मिल रहा तो आमजनों का क्या होगा?

किराए के कमरे में चल रही थी कोचिंग, कमाए 190 करोड़,पीछे-पीछे पहुंची पुलिस, तरीका जान रह गई भौंचक

वीडियो में सिपाही ने कहा, ‘जय हिंद दोस्तो! मैं कांस्टेबल अखिलेश कुमार जिला महोबा में पीएसी में पोस्टेड हूं. मेरी बाइक चोरी हो गई है. 9 नवंबर को मेरे भाई फतेहपुर जिला में अमोली कस्बे में एक शादी में बाइक लेकर गए थे.बाइक चोरी की सूचना मैंने अमोली चौकी इंचार्ज अलोक कुमार को दी थी. एक हफ्ते बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुझे सीओ साहब से कई बार फोन कराना पड़ा. वीडियो और फोटोज भी मैंने दिए थे. अब चौकी इंचार्ज कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. न ही वह वृंदावन मैरिज गार्डन जाते हैं.’

डीजे पर नाच रही थी बारात, दूल्हे के जीजा ने बजवाया अपनी पसंद का गाना, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

एएसपी वंदना सिंह ने बताया, ‘सिपाही ने जो वीडियो वायरल किया है, उसकी जांच सीओ सिटी दीपक दुबे को सौंपी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

Tags: Mahoba news, Shocking news, UP news, UP police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts