विष्णु शर्मा. जयपुर. भारतीय सेना के एक जवान के साथ जयपुर में मारपीट करने का आरोप जयपुर पुलिस पर लगा है. आरोप है कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने सेना के जवान को थाने में निर्वस्त्र करके पीटा और फिर लोगों के बीच बैठा दिया. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जैसे ही मामले की जानकारी हुए, वह जयपुर के शिप्रा थाने पहुंचे. उन्होंने एसीपी को जमकर फटकार लगाई. पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. राठौड़ का कहना है कि दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, एक दिन पहले शिप्रापथ थाना पुलिस ने हुक्का बार पर छापेमारी के दौरान एक आर्मी के जवान को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए जवान के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब लेकर जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान अरविंद सिंह शिप्रापथ थाने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई.
पीड़ित जवान अरविंद सिंह का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पीड़ित जवान ने कहा, “मेरा दोस्त राजवीर शेखावत 11 अगस्त को रात में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. वाइन क्लब में पुलिस की छापेमारी के बाद उसे शिप्रापथ थाने लाया गया. मुझे जानकारी मिली तो मैं थाने गया. गिरफ्तारी का कारण पूछने पर मेरे साथ अभ्रद्रता की गई. मुझे निर्वस्त्र करके रिमांड रूम में ले जाकर पिटाई की गई.’
मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने बाद में कहा, ‘बहुत ही दुखद मामला मेरे संज्ञान में आया है. यहां कश्मीर में तैनात एक भारतीय सेना के जवान को पुलिस थाने में निर्वस्त्र करके पिटाई की. उसकी डंडों से पिटाई की. फिर उसे लोगों के बीच बैठाकर पुलिस ने कहा कि पुलिस भारतीय सेना की बाप है. यह घिनौनी मानसिकता को दिखाता है. हम राजस्थान की पुलिस का सम्मान करते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान पुलिस ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले पुलिसकर्मियों की मानसिक की जांच भी कराएगी और कार्रवाई भी करेगी.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:17 IST