कोटा. राजस्थान पुलिस में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चला रहा है. एक तरफ एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कर वर्दी हथियाने वाले ट्रेनी थानेदारों को धड़ाधड़ सस्पेंड किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोटा के गुमानपुरा थाने में पुलिसकर्मी ही आपस में जबर्दस्त तरीके से भिड़ पड़े. यह भिड़ंत भी इस कदर हुई कि एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसवाले का सिर में हथौड़ा दे मारा. इससे वह लहूलुहान हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों में यह झगड़ा कोचिंग सिटी कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने में शनिवार को दिन में हुआ. वहां हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह कुछ समय से अनुपस्थित चल रहा था. वह ड्यूटी पर आना चाह रहा था. ड्यूटी आमद (उपस्थिति) की बात लेकर उसकी थाने में कार्यरत दूसरे पुलिसकर्मी सुरेन्द्र सिंह कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस पर हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह ने वहां रखा हथौड़ा उठाकर सुरेन्द्र सिंह के सिर में दे मारा. इससे सुरेन्द्र सिंह का सिर फट गया.
आरोपी हेड कांस्टेबल को थाने से हटाया
हंगामा होते देखकर थाने के अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और हालात को संभाला. लहूलुहान हालत में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जा गया. वहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. मामला पुलिस का होने और घटना थाने में ही होने के कारण पुलिस अधिकारी इसे दबाने में लगे रहे. लेकिन बात दब नहीं पाई. बाद में पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई कर बलबीर सिंह को देर शाम को ही थाने से हटा दिया.
आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस
इसके साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी बलबीर सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के बीच हुई यह घटना महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि क्या झगड़ा आमद की बात को ही लेकर हुआ था या फिर इसके पीछे और भी कुछ कारण है.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 09:04 IST