नीरज कुमार/बेगूसराय : अगर आप कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्लूटिव का जॉब करना चाहते हैं तो यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आप सीखते हैं कैसे ग्राहकों के साथ संबंध बनाये रखना, उनकी जरूरतों को समझना और उनकी सहायता करना. इसके माध्यम से आप ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाते हैं. जो कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में कंपनी आपके इस ग्राहकों की संतुष्टि कार्य को देखते हुए साल में दो बार तक पेमेंट भी बढ़ा देती है.
यह जॉब आपको नई कौशल सीखने का मौका देता है. आपकी सामाजिक और करियर सक्षमता को बढ़ाता है. इसके अलावा, यह आपको अधिक जिम्मेदारी और संगठनात्मक योग्यताएं विकसित करने का मौका भी प्रदान करता है . ऐसे में यदि आप भी इस जॉब को प्राप्त करना चाहते हैं तो बेगूसराय नियोजन कार्यालय के माध्यम से 60 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
दरभंगा मधुबनी और समस्तीपुर में मिलेगा रोज़गार के अवसर
बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 से बताया बेगूसराय श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन 11 जूलाई को नियोजन कार्यालय में की जा रही है. जिसमें 60 चैतन्या इंडिया लिमिटेड के द्वारा 60 पदों पर कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्लूटिव का चयन किया जाना है.
यह जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से दिन के 04:00 बजे आयोजित की जा रही है . जिसमें इंटर पास 18 से 28 साल तक के युवाओं को रोज़गार उपल्ब्ध कराया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर में रोज़गार उपल्ब्ध कराया जायेगा.उन्होंने आगे कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए 11,080 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त फ्यूल, ESIC, PF, Incentive और एकोमोडेशन भी मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 20:52 IST