नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI पिछले कुछ दिनों से लगातार 400 के ऊपर (बहुत गंभीर) बना हुआ है. हालात को देखते हुए GRAP-3 को अमल में लाया गया है. इसके बावजूद एयर पॉल्यूशन में सुधार नहीं आ रहा है. शनिवार को भी एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया. अब सवाल उठता है कि यदि आने वाले दिनों में हालात में सुधार नहीं होता है तो सरकार के पास क्या विकल्प बचेगा? क्या GRAP-4 को अमल में लाने पर विचार किया जाएगा? दिल्ली की आतिशी मर्लेना की सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए और कौन से कदम उठा सकती है? बता दें कि GRAP-4 लागू करने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 19:11 IST