नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण से स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. तमाम तरह के उपायों के बावजूद एयर पॉल्यूशन का लेवल लगातार बढ़ता ही ज रह है. रविवार शाम को AQI 450 के लेवल को पार करते हुए सीवियर प्लस कैटेगरी में पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में तो एक्यूआई का लेवल 480 के आंकड़े को भी क्रास कर गया. इसे देखते हुए अब दिल्ली एनसीआर में GRAP-4 लागू करने का फैसला किया गया है. सोमवार (18 नवंबर 2024) सुबह 8 बजे से GRAP-4 लागू हो जाएगा. इसके तहत कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति जानलेवा होती जा रही है. GRAP-3 लागू करने के बाद हालात में सुधार होने के बजाय यह लगातार बिगड़ता जा रहा है. सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में 21 जगहों पर AQI 450 के पार दर्ज किया गया. अशोक विहार, आनंद विहार, बवाना, द्वारका जैसे इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 को या मो क्रॉस कर गया या फिर 480 के करीब रिकॉर्ड किया गया. इसे देखते हुए अब GRAP-4 लागू करने का फैसला किया गया है. GRAP-4 लागू होने के बाद कुछ ज्यादा सख्त पाबंदियां लगाई जएंगी. इससे स्कूलों से लेकर गवर्नमेंट ऑफिस तक पर असर पड़ेगा. साथ ही वाहनों के दिल्ली के एंट्री करने पर भी अनेक तरह के प्रतिबंध लगेंगे.
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI का हाल
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 21:18 IST