Homeदेशदिल्‍लीवालों को लगा तगड़ा पलीता, न्‍यू ईयर से पहले लाखों लोगों की...

दिल्‍लीवालों को लगा तगड़ा पलीता, न्‍यू ईयर से पहले लाखों लोगों की जेब हुई ढीली

-



नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में नियम कायदे का सख्‍ती से पालन कराया जाता है. इसके बावजूद दिल्‍लीवाले हैं कि मानते ही नहीं. इसकी एक और वानगी सामने आई है. सलाह के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले हजारों लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. इनलोगों से करोड़ों रुपये की वसूली की जानी है. इन सभी को नोटिस भेजा जा चुका है. अब इनसे वसूली की जाएगी. दरअसल, दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ एक्‍शन लिया है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद काफी लोग ऐसे हैं जो मानने को तैयार नहीं हैं. अब न्‍यू ईयर से पहले ऐसे लोगों की जेब ढीली होगी.

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियमों का उल्‍लंघन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सड़कों पर वाहनों को उतारने से पहले लोग PUC सर्टिफिकेट का ख्‍याल नहीं रखते हैं. दिल्‍ली एनसीआर में एयर पॉल्‍यूशन ने लोगों का पहले से ही जीना मुहाल कर रखा है, ऐसे में पुलिस PUCC को लेकर अतिरिक्‍त सतर्कता बरतती है, ताकि प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके. इसके बावजूद लोग इसे हल्‍के में लेते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने हजारों की तादाद में ऐसे वाहनों के खिलाफ एक्‍शन लिया है. उनका चालान काटकर उन्‍हें भेजा जा चुका है. इनसे अब करोड़ों रुपये की वसूली की जाएगी.

दिल्‍लीवालों की आएगी मौज, DDA का मेगा प्‍लान, 450 एकड़ में धरती पर ‘स्‍वर्ग’, जानकर दिल हो जाएगा खुश

2.80 लाख चालान
दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के डाटा से पता चला है कि वैलिड PUC सर्टिफिकेट न होने पर 2.80 लाख चालान काटे गए हैं. अब इनसे भारी भरकम राशि भी वसूली जाएगी. ये चालान 1 अक्‍टूबर से 11 दिसंबर के बीच काटे गए हैं. इन सभी से कुल मिलाकर 280 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है. बता दें कि दिल्‍ली में AQI का लेवल गंभीर स्‍तर तक पहुंचने के बाद कड़ा फैसला किया गया था. प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर नकेल कसी गई थी. साथ ही PUC सर्टिफिकेट को लेकर भी सख्‍ती की जाने लगी. इसके चलते ताबड़तोड़ चालान काटे गए.

PUC सर्टिफिकेट मामले में 10 हजार रुपये का चालान
PUC सर्टिफिकेट को लेकर काफी सख्‍ती बरती जाती है. इस साल अभी तक इस मामले में 5.03 लाख चालान काटे जा चुके हैं. बता दें कि PUC सर्टिफिकेट सही नहीं पाए जाने पर वाहनों से 10,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. विंटर सीजन में पॉल्‍यूशन कंट्रोल ड्राइव के तहत पुलिस ने 8,509 वाहनों को जब्‍त किया है. इनमें से 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहन शामिल हैं. आने वाले समय में भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.

Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi Traffic Advisory



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts