क्रराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ जाते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इस वाकये से आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी हैरत में पड़ गया. यह मामला एक हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है. सरकारी अस्पताल में काम करने वाला एक स्टाफ वॉशरूम में मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर उसे रख दिया था. उस मोबाइल फोन पर कॉल आने के बाद इसका भेद खुला. छानबीन के बाद पता चला कि अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही यह करतूत की थी. ऐसे में अस्पताल या फिर अन्य सार्वजनिक जगहों पर टॉयलेट का इस्तेमाल करने से पहले पैनी नजर से उस जगह को खंगाल लेना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 20:02 IST