दिल्ली में धुंध और कोहरा छाया रह सकता है.मौसम विभाग ने शीतलहर का पूर्वानुमान जताया है.कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है.
Today Weather: पूरे देश में मौसम ने पूरी तरह करवट बदली है. न्यू ईयर आने में बस एक दिन बाकी रह गया है, लेकिन हाड़ तोड़ने वाली ठंड में पूरे देश की कमर तोड़ कर रख दी है. लोग कंबल और अलाव के सहारे जीने को मजबूर हैं. देश के अधिकांशों में तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. हाल ही में हुई बारिश ने मौसम को और भी बिगाड़ दिया है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार यानी आज दोपहर को छोड़कर दे तो लगभग दिन भर घना कोहरा और धुंध छाया रह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर मुजफ्फराबाद लद्दाख हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हुई. साथ ही उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने मैदानी भागों में पारा को गिरा दिया है. दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब और हरियाणा राजस्थान में 1-2 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.
धुंध और कोहरे की मार
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि हालांकि दिल्ली में अभी बारिश नहीं होगी. लेकिन धुंध और कोहरा पूरे शहर में छाया रह सकता है. सुबह काफी समय तक शहर में अंधेरा छाया रहेगा. सुबह के समय विजिबिलिटी भी बहुत कम रह सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में आज से शीतलहर चलने की संभावना है. दिल्ली वालों को खास कर ध्यान रखना होगा क्योंकि शीतलहर कोहरा और धुंध की तिहरा मार पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया था. आने वाले दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और भी कम दर्ज होने की संभावना है.
तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने देशभर में तापमान और भी गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. वहीं, 1 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में मध्य भारत यानी कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वाले क्षेत्र में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में अगले 5 दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हो सकती है.
शीतलहर और कोल्ड डे वार्निंग
बारिश के बाद उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है, हालांकि आसमान तो साफ रह रहा है लेकिन मौसम का पारा लगातार गिरते जा रहा है. तेज हवा ने मौसम को बदल दिया है. मैदानी भागों में शिमला मनाली जैसी ठंड लगने लगी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक दिल्ली पंजाब और हरियाणा में शीतलहर चलने की संभावना है. आज यानी 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक पूरे राजस्थान में शीतल हर चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कोल्ड डे होने की संभावना है.
कोहरे की चेतावनी
उत्तर भारत के लगभग सभी इलाकों में आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है. बारिश के बाद जैसे ही आसमान साफ होता है तो एक चीज की खतरा सबसे जल्दी बढ़ती है वह कोहरा. मौसम विभाग ने मैदानी भागों के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि तड़के सुबह और देर रात पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में घने से अत्यंत घना कोहरा देखा जा सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज से 2 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट है.
बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि हालांकि मैदानी भागों से बारिश निकल चुकी है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और जोरदार बर्फबारी देखी गई. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज हुई है. ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया कि उतनी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, तमिलनाडु पुडुचेरी कराईकाल और अंडमान निकोबार के कुछेक स्थानों पर कल की बारिश दर्ज की गई.
Tags: Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 06:09 IST