चंडीगढ़. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में ताबड़तोड़ बदलाव किए जा रहे हैं. पहले खुद पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और कमान सीनियर लीडर आतिशी मर्लेना को सौंप दी. अब पंजाब की बारी है. भगवंत मान कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने की खबर सामने आ रही है. मान कैबिनेट से मौजूदा 4 से 5 मंत्रियों को हटाया जा सकता है. उनकी जगह पर नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह देने की तैयारी है. बता दें कि पंजाब में भी AAP की सरकार है.
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. पंजाब कैबिनेट से मौजूदा 4 से 5 मंत्रियों को हटाया जा सकता है. हरियाणा चुनाव से ठीक पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कैबिनेट में फेरबदल क्यों कर रही है, इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. पड़ोसी राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. पहले यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी, लेकिन बाद में मतदान की तारीख 5 अक्टूबर, जबकि काउंटिंग की डेट 8 अक्टूबर कर दी गई.
इनकी कैबिनेट से होगी छुट्टी
- चेतन सिंह जौरामाजरा
- बलकार सिंह
- ब्रह्म शंकर जिम्पा
- अनमोल गगन मान
कैबिनेट में नए चेहरों की होगी एंट्री
सूत्रों की माने तो पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी कई नए नेताओं को कैबिनेट में शामिल कर सकती है. इनमें से पांच नाम सामने आ रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदल सकते हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से शाम 5 बजे का समय मांगा है. बता दें कि दिल्ली के बाद पंजाब सरकार में फेरबदल से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है.
ये बन सकते हैं मंत्री
- वरिंदर कुमार गोयल
- डॉक्टर रविजोत
- तरुणप्रीत सोंध
- महेंद्र भगत
- हरदीप मुंडिया
हरियाणा की सीमा से लगते दो राज्यों में बदलाव
हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग है. दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा की सीमा पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दोनों से लगती है. इन दोनों जगहों पर आम आदमी पार्टी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल के बेल पर जेल से बाहर आने के बाद इन दोनों प्रदेशों की सरकार में बदलाव किया जा रहा है. पहले दिल्ली में बदलाव देखने को मिला और अब पंजाब की भगवंत मान सरकार के कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है.
Tags: Arvind kejriwal, CM Bhagwant Mann, National News, Punjab news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 19:52 IST