Homeदेशदिल्‍ली के लिए सोमवार-मंगलवार का दिन होने वाला है 'भयानक', IMD का...

दिल्‍ली के लिए सोमवार-मंगलवार का दिन होने वाला है ‘भयानक’, IMD का अलर्ट

-


नई दिल्ली. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया. बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई. दिल्‍ली सरकार ने मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली एनसीआर में फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि 28 जून 2024 को 88 साल के बाद बादल इतने झूमकर बरसे थे. IMD के ताजा अलर्ट के बाद प्रशासन के साथ ही आम लोगों की भी समस्‍याएं बढ़ सकती हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को 9 एमएम बारिश हुई, जबकि शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत दर्ज किया गय़ा. इस वजह से लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुछ दिन पहले दिल्ली में 228.1 mm बारिश हुई थी, जिससे शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी.

AQI में सुधार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 118 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

10 घंटे में 153 MM बारिश से त्राहिमाम, IMD बोला- 4 दिनों तक यूं ही बरसते रहेंगे बादल

10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
दिल्ली सरकार शहर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण डूबने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी. राजस्व विभाग के साथ आधिकारिक संचार में मंत्री आतिशी ने कहा कि 28 जून को अत्यधिक बारिश के बाद डूबने से कई लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. आतिशी मार्लेना ने आदेश में कहा, ‘यह निर्देशित किया जाता है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) को क्षेत्र के अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और दिल्ली सरकार की ओर से उनके परिजनों को तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

Tags: Delhi Rain, IMD alert, IMD forecast



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts