Homeदेशदिल्‍ली: चीन का 'जासूस' गिरफ्तार, IB से लेकर RAW तक एक्टिव, क्‍या...

दिल्‍ली: चीन का ‘जासूस’ गिरफ्तार, IB से लेकर RAW तक एक्टिव, क्‍या हुआ बरामद?

-


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. चीनी नागरिक टूरिस्‍ट वीजा पर भारत आया था. साल 2020 में वीजा अवधि समाप्‍त होने के बाद भी चीन का नागरिक भारत से वापस नहीं गया. बताया जा रहा है कि उसने इंडिया में होने की जानकारी संबंधित अथॉरिटी को भी नहीं दी थी. भारतीय एजेंसियों को शक है कि गिरफ्तार चीनी नागरिक जासूस भी हो सकता है. दूसरी तरफ, चीनी नागरिक की गिरफ्तारी होने की सूचना मिलने पर खुफिया एजेंसियां IB और RAW की टीमें भी एक्टिव हो गईं. एजेंसियों ने गिरफ्तारी चीनी नागरिक से पूछताछ भी की है. अब उसे चीन डिपोर्ट करने की तैयारी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली पुलिस की टीम ने चीन के जिस नागरिक को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान यू जिया (Yu Jia) के तौर पर की गई है. उसे दिल्‍ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. व‍ह पिछले 4 सालों से दिल्‍ली में रह रहा था, जब‍ि यू जिया का वीजा साल 2020 में एक्सपायर हो गया था. खुफिया एजेंस‍ियों को शक है कि वह चीन का जासूस हो सकता है. हालांकि, इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.

ड्रैगन की नई चाल! समंदर से रख रहा भारत पर नजर? चीन की यह कैसी साजिश

प्रतिबंधित दवाएं बरामद
बताया जा रहा है कि चीनी नागरिक जिस कमरे में रह रहा था, वहां से बड़ी तादाद में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं. फिलहाल उसके खिलाफ फॉर्नर एक्ट में FIR दर्ज कर यू जिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे जल्द ही चीन डिपोर्ट किया जाएगा. बता दें कि आमतौर पर दूसरे मुल्‍क के जासूस इसी तरह से देश में आकर रहने लगते हैं. वह स्‍थानीय लोगों से इस कदर घुलमिल जाते हैं कि किसी को उसपर शक न हो.

टूरिस्‍ट वीजा पर आया था भारत
चीनी नागरिक यू जिया टूरिस्‍ट वीजा पर साल 2020 में भारत अया था. साल 2020 में ही उसके टूरिस्‍ट वीजा की अवधि समाप्‍त हो गई थी. इसके बावजूद वह भारत के अलग-अलग शहरों में जाकर रह रहा था. इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस और RAW की टीमें यू जिया से पूछताछ कर चुकी है. यू जिया ने कथित तौर बताया है कि वह चीन से मेडिसन मंगवाता था. उसके पास से बड़ी मात्रा में दवाएं भी बरामद हुई हैं.

Tags: India china, Intelligence bureau, National News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts