पटना:- छठ पूजा समाप्त हुए अब बहुत समय बीत चुका है. ऐसे में बिहार से बाहर अलग-अलग शहरों में अपने काम पर लौटने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. यात्रियों को सुगम आवागमन मुहैया करवाने के मकसद से रेलवे की तरफ से अभी भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पटना और दानापुर स्टेशन से किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज यानी 22 नवंबर को दिल्ली, मुंबई, थावे, अहमदाबाद, कोटा, भोपाल, हावड़ा सहित कई शहरों के स्पेशल ट्रेन खुलने वाली है.
पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03215 पटना – थावे पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 12:10 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 02393 पटना – नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 20:10 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 09344 पटना – डॉ. अम्बेडकर नगर पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 21:30 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 09448 पटना – अहमदाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 22:30 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 02249 पटना – दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 23:55 बजे खुलेगी.
ये भी पढ़ें:- 19 की उम्र में हुई शादी, फिर पति ने बढ़ाया हौसला; BPSC टीचर परीक्षा में रूपा ने मारी बाजी
दानापुर से खुलने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03241 दानापुर – smvt बेंगलुरु पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15:00 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 07022 दानापुर – सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22:30 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 01206 दानापुर पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 05:30 बजे खुलेगी.
Tags: Bihar News, Festival Special Trains, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 07:57 IST