नई दिल्ली. देश के राजनीतिक दलों के बीच अक्सर विनायक दामोदर सावरकर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग जारी रहती है. एक तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी सावरकर की विचारधारा पर सवाल उठाते हैं, तो बीजेपी और उनके सहयोगी उनको वीर सावरकर की उपाधि से नवाजते हैं और उनसे प्रेरणा लेने की बात कहते हैं. अब ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने वीर सावरकर के नाम पर दिल्ली में कॉलेज बनाने का फैसला किया है. इसके लिए 3 जनवरी को पीएम मोदी उसकी आधारशिला रख सकते हैं. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय का पहले ही नॉर्थ और साउथ कैंपस हैं. प्रस्तावित विश्वविद्यालय पूर्वी और पश्चिम दिल्ली में बनाए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय अपने आने वाले नए कॉलेजों में से एक का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखने जा रहा है. यह फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 2021 में लिया था. जिसमें द्वारका और नजफगढ़ में तीन नए कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी. इन कॉलेजों में से एक कानून का कॉलेज होगा. सूत्रो के मुताबिक नजफगढ़ में बनने वाले कॉलेज का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा.
वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज नजफगढ़ में 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है तथा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस संबंध में पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जाएगी. जबकि द्वारका में पश्चिमी परिसर की स्थापना पर 107 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
कार्यकारी परिषद ने 2021 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी. डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया. इस सूची में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे. विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित किए हैं.
Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, Veer savarkar, Veer Savarkar Controversy, Vinayak Damodar Savarkar
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:05 IST