Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोगों को धीरे-धीरे राहत मिल रही है. मॉनसून ने भी एंट्री ले ली है और तेज गति से अन्य हिस्सों में आगे बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 जून से कर्नाटक और महाराष्ट्र के तट पर की गतिविधि में वृद्धि की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश के साथ गरज के साथ बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने का अनुमान है. IMD के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले 2-3 दिनों में मॉनसून तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों तक पहुंच जाएगा.
पढ़ें- ‘अगर आप इस्तीफा देते हैं तो…’ फडणवीस से बोले अमित शाह- जाएं और अपना काम जारी रखें
दिल्ली में फिर लू का अलर्ट
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लू चलने की संभावना जताई है. साथ ही इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके कारण रविवार को गर्मी से मामूली राहत मिलने की संभावना है.
देश के अन्य हिस्सों के मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. विदर्भ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ओडिशा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश संभव है. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवाएं चल सकती हैं.
Tags: IMD alert, Mausam News, Weather Update
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 06:14 IST