नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली को NCR के विभिन्न शहरों से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन है. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित होने पर लाखों लोग प्रभावित होते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ाने वाली घोषणा की है. मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं एक या दो नहीं, बल्कि पांच दिनों तक बाधित रहने वाली हैं. कुछ मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित समय तक ट्रेनों का ऑपरेशन नहीं किया जाएगा. इससे खासकर नौकरीपेशा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम तक 490 मीटर लंबे सेक्शन पर सिविल वर्क के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं 14 नवंबर की रात से 19 नवंबर तक अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, जनकपुरी पश्चिम और आरके आश्रम के बीच 490 मीटर लंबे सेक्श्न पर नियोजित निर्माण कार्य के कारण यह फैसला करना पड़ा है. डीएमआरसी ने कहा कि इस सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं 14-15 नवंबर की दरमियानी रात से 19-20 नवंबर की दरमियानी रात तक कुछ समय के लिए प्रभावित रहेंगी.
तीन मेट्रो स्टेशन सबसे ज्यादा प्रभावित
समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच रात 10.45 बजे के बाद सुबह 7.02 बजे सेवाएं शुरू होने तक कोई ट्रेन सेवा नहीं होगी. बयान में कहा गया है कि तीन स्टेशन (समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19 और हैदरपुर बादली मोड़) सुबह 7.02 बजे तक सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक येलो लाइन के शेष हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. DMRC के अनुसार, असुविधा कम करने के लिए स्टेशनों और मेट्रो के अंदर घोषणाएं की जाएंगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के डेस्टिनेशन और प्लेटफार्म के बारे में जानकारियां मिलेंगी.
दिल्ली मेट्रो के अतिरिक्त फेरे
दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति भयावह होने के कारण ग्रैप-3 लागू किया ज रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से GRAP-III के कार्यान्वयन के मद्देनजर 20 अतिरिक्त यात्राएं (GRAP-II लागू होने के बाद से पहले से मौजूद 40 के अलावा) 15 नवंबर से शुरू होने वाली सेवाओं में शामिल की जाएंगी. इस प्रकार, GRAP-III लागू रहने तक दिल्ली मेट्रो सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त यात्राएं करेगी.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 23:44 IST