नई दिल्ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था रहती है. इसके बावजूद अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुटे रहते हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने ऐसे ही क्रिमिनल्स के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह सिंडिकेट दिल्ली से इंटरनेशनल ब्रांड के सिगरेट रैकेट को ऑपरेट कर रहा था. पुलिस टीम ने गैंग के 4 मेंबर को गिरफ्तार किया है. साथ ही लाखों रुपये मूल्य के सिगरेट जब्त किए हैं. इस रैकेट के तार गुवाहाटी से भी जुड़े हैं. गैंग मेंबर के निशाने पर युवा रहते थे. उन्हें इंटरनेशनल ब्रांड के सिगरेट ऊंची कीमतों पर बेचे जाते थे और उन्हें नशे की दलदल में धकेल दिया जाता था. पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर कुछ हद तक ब्रेक लगने की उम्मीद जगी है.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:53 IST