मधुबनी. इस पर्व के मौसम में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह पहल भीड़-भाड़ को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन
जयनगर से रांची के बीच, गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 और 09 नवंबर 2024 को रांची से तथा 03 और 10 नवंबर 2024 को जयनगर से होगा. यह ट्रेन धनबाद, झाझा, बरौनी और दरभंगा होते हुए अपनी यात्रा करेगी.
यह विशेष ट्रेन वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 कोचों के साथ संचालित होगी. गाड़ी संख्या 08105 रांची से रात्रि 21:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08106 जयनगर से 17:00 बजे चलकर अगले दिन 09:00 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन यात्रियों को पर्याप्त सीटें उपलब्ध कराने और यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेगा.
पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा. यह ट्रेन आसनसोल, झाझा, बरौनी और दरभंगा होते हुए चलेंगी. गाड़ी संख्या 08419 पुरी से 03 नवंबर 2024 को 13:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08420 जयनगर से 04 नवंबर 2024 को 15:00 बजे चलकर अगले दिन 13:00 बजे पुरी पहुंचेगी.
इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 07 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. इस विशेष ट्रेन का परिचालन यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ त्यौहार के मौसम में यात्रा की चुनौतियों को कम करने में सहायक होगा.
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और उचित समय पर टिकट बुक करें ताकि वे भीड़ से बच सकें. इस विशेष ट्रेन सेवा के जरिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी है, जिससे कि त्योहारों का आनंद लेना और भी आसान हो सके.
Tags: Bihar News, Chhath Puja, Diwali, Indian Railways, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 09:13 IST