Homeदेशदिवाली पर कहीं बारिश मजा ना कर दे किरकिरा, दिल्ली-बिहार में कैसा...

दिवाली पर कहीं बारिश मजा ना कर दे किरकिरा, दिल्ली-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

-


नई दिल्ली: दिवाली की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. लोगों ने अपने घरों को सजा लिया है. लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जो भविष्यवाणी की है वह दिवाली पर मजा किरकिरा करने वाला है. दरअसल मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में दिवाली से पहले बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं.

मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर से एक नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ गरज और बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ था. इसका असर अभी तक बना हुआ है.

पढ़ें-  Bihar Weather Report: धनतेरस की शॉपिंग में बारिश डाल सकता बाधा, बिहार के 19 जिलों में बरसात के आसार

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 31 अक्टूबर से लेकर तीन नवंबर तक छिटपुट बारिश हो सकती है. कर्नाटक के तटीय इलाकों में 29 अक्टूबर को छिटपुट बारिश के अनुमान है. कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक भारी वर्षा के साथ गरज और बिजली की संभावनाएं जताई गई है. केरल, माही और लक्षद्वीप में 29 अक्टूबर से तीन नवंबर तक छिटपुट बारिश हो सकती है. एक से तीन नवंबर तक भारी से ज्यादा भारी वर्षा होने का अनुमान है.

पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 और 31 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश के अनुमान है. ओडिशा में 29 से 29 अक्टूबर को हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 29 अक्टूबर को हल्की से मध्यम वर्षा के अनुमान जताया गया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को लेकर मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है. IMD ने कहा है कि कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम
दिवाली से पहले प्रदेश के चक्रवात दाना के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. यहां सुबह-शाम ठंडक का अहसास होने लगा है. दोपहर के समय होने वाली गर्मी में थोड़ी कमी आई है. मौसम विभाग ने बताया की दिवाली तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद तापमान के और गिरने की उम्मीद जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव होने लगे हैं. यहां सुबह-शाम में हल्की ठंड होने लगी है. गुलाबी ठंड के बीच आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने और ठंड के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नवंबर की शुरुआत तापमान में कमी के साथ होगी.

अगले 24 घंटे में कहां कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश संभव है. गिलगित-बाल्टिस्तान के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहेगा.

Tags: IMD alert, Weather Update



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts