झुंझुनूं (कृष्ण सिंह शेखावत) : दिवाली नजदीक है और बच्चों के बीच पटाखें जलाने को लेकर बेहद उत्साह है. देखने में ये भी आ रहा है कि बच्चे यूट्यब देख पटाखे बनाने की कोशिशों को भी अंजाम दे रहे हैं. पर क्या आपका बच्चा भी तो ऐसा नहीं कर रहा. आपको उस पर पैनी नजर रखनी चाहिए, क्योंकि उसके लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है. झुंझुनूं से भी ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे ने विस्फोटकों को मिलाकर पटाखा बनाने की क्या कोशिश की कि उसकी जान पर बन आई. 13 साल के हिमांशु की इस कोशिश से अब उसकी जान पर बन आई है.
दरअसल, बात झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में राजपूत कॉलोनी की है. यहां रहने वाला 13 साल का हिमांशु सोमवार को मार्केट से गंधक और पोटास खरीद लाया और दोनों को मिलाकर पटाखे बजाने के लिए मसाला तैयार किया. यह मसाला उसने एक कांच की बोतल में डाला और अपनी जेब में रखकर लोहे से बने पटाखे चलाने के औजार दमखल से पटाखे चला रहा था.
इसी दरमियान इस दमखल की चोट जेब में रखी कांच की बोतल पर जोर से लगी और तेज धमाके के साथ हिमांशु का पैर जख्मी हो गया. जेब में ही बोतल फट जाने से बच्चा घायल हो गया. बच्चे के बाएं पैर के आधे हिस्से के चिथड़े उड़ गए है. हिमांशु के चाचा ने देखा तो उसे सूरजगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उसे झुंझुनूं और बाद में जयपुर रैफर किया गया है. यहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. कहा जा रहा है कि शायद उसने यूट्यूब पर देखकर ही पटाखे चलाने के लिए यह विस्फोटक बनाना सीखा होगा.
मंदिर के पास थी कॉस्मेटिक की दुकान, लड़कियों का रहता था आना-जाना, छापा मारते ही पुलिस के उड़े होश
हिमांशु की मां रेखा ने बताया कि हिमांशु ने उससे 100 रुपये लिए थे. उसने कहा था कि वह जूस पीकर आएगा और चॉकलेट लेकर आएगा. पैसे देने के बाद उसकी मां और बहन पिलानी चले गए. पीछे से हिमांशु 50 रूपए का पोटास और 50 रूपए का गंधक लेकर घर आया. घर लाकर उसने पोटास और गंधक को मिक्सी में पीसा तो उसकी बहन आचुकी ने टोका और डांटा भी, लेकिन हिमांशु नहीं माना. इसके बाद उसने पोटास और गंधक को पीसकर एक कांच की बोतल में डाला. वह अपने चाचा की तरफ चला गया. वहीं पर यह हादसा हो गया.
Tags: Diwali, Jhunjhunu news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 18:59 IST