Homeदेशदिवाली से पहले झुंझुनूं में मचा बवाल, युवक की हत्या से उखड़े...

दिवाली से पहले झुंझुनूं में मचा बवाल, युवक की हत्या से उखड़े ग्रामीण

-


झुंझुनूं. झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के बलरिया ग्राम पंचायत की धोबी की ढाणी में दिवाली से पहले बेजा बवाल मच गया गया है. यहां अपहरण करने के बाद मारपीट कर छोड़े गए युवक की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई. उसके बाद रविवार रात को युवक के शव को गांव लाया गया. युवक का शव पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना शव लेने से इनकार कर दिया. गांव में भारी भीड़ जमा हो गई. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी वहां पहुंच गए. हालात को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. धोबी की ढाणी तन बलरिया निवासी तौफिक ने 25 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी. उसने अपनी रिपोर्ट बताया कि करीब एक सप्ताह पहले 21 अक्टूबर की रात को करीब 10 बजे उसके छोटे भाई जाहिद को इलाके के कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला फुसलाकर ले गए. उसके बाद रात 12 बजे पिता जमील के पास फोन आया और लोकेशन बताकर कहा कि बेटे को यहां आकर ले जाओ.

इलाज के दौरान जयपुर में हुई मौत
तौफिक के मुताबिक जब उसके पिता मौके पर पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में तीन लोग थे. इनमें से दो लोगों को उसके पिता जानते थे. इस दौरान आरोपियों ने उसके भाई को मरा समझकर गाड़ी से पटक दिया और मौके से फरार हो गए. उसके बाद पिता घायल जाहिद को नवलगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से उसे गंभीर हालत में पहले सीकर और फिर उसके बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में रविवार को सुबह इलाज के दौरान जाहिद की मौत हो गई.

मृतक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
जाहिद की मौत को सूचना पर नवलगढ़ सीआई जय सिंह जयपुर पहुंचे और परिजन से मामले की जानकारी ली. इसी मामले में नवलगढ़ थाना इलाके की एक महिला ने 24 अक्टूबर को जाहिद के खिलाफ घर में घुसने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति मुंबई में नौकरी करता है. बेटा सेना के लिए तैयारी कर रहा है. 21 अक्टूबर की रात 11-12 बजे के बीच जाहिद गलत नीयत से घर में घुस गया. उसने उससे और बेटी के साथ गलत काम करने की नीयत से हाथापाई तथा मारपीट की.

परिजन मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी पर अड़ गए
ढाणी के लोगों ने पुलिस पर जबर्दस्ती शव को दफनाने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजन मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी पर अड़ गए. इससे करीब 2 घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा. देर रात को पुलिस मृतक के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. गांव में अभी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Tags: Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts