Homeउत्तर प्रदेशदुल्हन ने प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, पूछा- बारात कब आएगी,...

दुल्हन ने प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, पूछा- बारात कब आएगी, मिला ऐसा जवाब, फिर नहीं हुई शादी

-


कानपुर देहात. कानपुर देहात जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के जमुआ गांव में सरकारी नौकरी लगने के बाद दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन की तबीयत खराब हो गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, जमुआ गांव के भारत सिंह की बेटी खुशबू की शादी इटावा जनपद के थाना बकेवर गांव के सुनवषा गांव के रहने वाले लल्लन बाबू दोहरे के बेटे अंकुश राज के साथ तय हुई थी. बीती 29 मई को भारत सिंह ने शादी की रस्म से पहले बरीक्षा की रस्म पूरी कर दी थी. 10 जून को शादी होनी थी. भारत सिंह के यहां बारात आनी थी. शादी वाले घर की खुशियां उस समय गम में बदल गईं जब दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया. इनकार की वजह अतिरिक्त दहेज की मांग और मोटरसाइकिल थी. दूल्हे और उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया.

भारत सिंह ने बताया, ‘मेरी बेटी खुशबू की शादी 10 जून को तय थी. बारात इटावा जनपद के थाना बकेवर गांव के सुनवषा गांव से आनी थी. रात एक बजे तक हमने बारात का इंतजार किया. जब बारात नहीं आई तो लड़का-लड़की में आपस में फोन पर बातचीत हुई. दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया. सदमे में मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गई. जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. हमें न्याय चाहिए.’

रात में डोर बेल बजाती थी महिला, रोती थी घरों के बाहर, पुलिस जांच में सामने आया डरावना सच

दूल्हे ने की और ज्यादा दहेज की मांग
दुल्हन के परिजनों का आरोप हैअ कि दूल्हा अंकुश ने कहा कि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है. उसे दहेज अधिक चाहिए. शादी के समय जो तय हुआ था, वह दहेज कम है. अब उसे अलमारी, फ्रीज, कलर टीवी और अपाचे मोटरसाइकिल सहित कैश भी चाहिए. तभी वह बारात लेकर खुशबू से शादी करने उसके घर आएगा.

पुलिस ने रुकवाई कार तो शख्स बोला- ‘2015 के बैच का सब इंस्पेक्टर हूं’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

बारात ना आने की सूचना पता चलते ही खुशबू की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उल्टियां होने लगी और वह अचेत होकर नीचे गिर गई. परिजन उसे आनन-फानन में सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए खुशबू को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Tags: Kanpur news, Shocking news, UP news, Weird news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts