Homeउत्तर प्रदेशदूल्हे के पास गई दुल्हन, डालने जा रही थी जयमाला, अचानक घुमाई...

दूल्हे के पास गई दुल्हन, डालने जा रही थी जयमाला, अचानक घुमाई नजर, तोड़ दी शादी

-


इटावा. यूपी के इटावा के भरथना से एक बारात औरैया के लिए निकलती है. रिश्तेदार, दुल्हा से लेकर सभी बाराती दुल्हन के दरबाजे नांचते-गाते पहुंचते हैं. दुल्हा घोड़ी पर बैठकर काफी खुश नजर आ रहा था. दुल्हन भी बेसब्री से दुल्हे का दीदार करने के लिए इंतजार कर रही थी. लड़की वाले धूमधाम से बारात का स्वागत करते हैं. दुल्हा घोड़ी से उतरकर अंदर पहुंचता है. जयमाला से पहले शादी की जो रस्में होती है दोनों पक्ष पहले उन्हें पूरी करते हैं. रस्मों के बाद दूल्हे को जयमाला स्टेज पर ले जाया जाता है. अब दुल्हा से लेकर हर कोई दुल्हन के आने का इंतजार कर ही रहे होते हैं तभी दुल्हन की एंट्री होती है और दुल्हन शादी के लिए इंकार कर देती है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, जिला औरेया में चारों तरफ चर्चाएं तब तेज हो गई जब यहां एक बारात बिन दुल्हन के वापस लौट आई. जी हां, औरैया से धूमधाम से बारात भरथना पहुंचती है. दुल्हा स्टेज पर बैठ दुल्हन का इंतजार करता है. खुशी-खुशी दुल्हन जयमाला स्टेज पर पहुंचती है. तभी लड़की लड़्के की तरफ नजर घुमाती है तो उसे  शक होता है और उसे लड़के में कुछ कमी नजर आती है. जिसके बाद लड़के को 20-20 के 5 नोट यानी कि कुल 100 रुपए गिनने को दिए गए. मगर दुल्हा उन नोट को नहीं गिन सका हद तो तब हो गई जब दूल्हा 20 के नोट तक को नहीं पहचान सका. यह देख लड़की ने शादी से इंकार कर दिया है. वहीं लड़की के इस निर्णय पर दोनों पक्षों के लोगों ने बैठ कर फैसला लिया और फिर बारात बिन दुल्हन औरैया वापस लौट आई. बता दें ये पूरा मामला जिले के बिधूना तहसील का बताया जा रहा है.

घर से एक साथ भागी 2 लड़कियां, ढूंढते-ढूंढते सब हार गए हिम्मत, जब पता चली हकीकत, नहीं हुआ मां-बाप को यकीन

औरैया तहसील के रामपुर गांव के एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना के पास तय की. 7 तारीख को बारात आनी थी घर में सभी लोग रिश्तेदार बारात आने का इंतजार कर रहे थे. बारात पहुंची सभी लोग बारातियों का स्वागत सत्कार करने में लग गए तभी जयमाला के दौरान लड़के को पैसे गिनने के लिए दिए गए लेकिन लड़का पैसा नहीं गिन सका. जिसके बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की के भाई ने बताया जब पैसे गिनने के लिए लड़के को दिए तो वह सौ रुपए नहीं गिन सका तो हम अपनी बहन की शादी केसे कर देते. वहीं परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि लड़की ने सही निर्णय लिया. लड़की की शादी होने के बाद क्या होता जब अभी लड़के का यह हाल था. लड़की की जिंदगी बरवाद होने से बच गई.

Tags: Etawah news, OMG News, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts