शादी सात जन्मों का साथ होता है. इस अद्भुत और अनोखे बंधन के जरिए दो लोग एक हो जाते हैं. ऐसे में घर-परिवार के लोग अपने बच्चों की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हर पल को कैमरे में कैद किया जाता है. लेकिन कई बार मामला बिगड़ जाता है और उसका वीडियो भी कैमरे में कैद हो जाता है. ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. आज हम आपको शादी से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे जयमाल के दौरान स्टेज पर ही दुल्हन ने सरेआम दूल्हे की हरकत को देखकर थप्पड़ जड़ दिया. ये नजारा देख सेल्फी गर्ल के भी होश उड़ गए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाल के पश्चात दूल्हा और दुल्हन कुर्सी पर बैठे हैं. वहां पर काली साड़ी में एक लड़की आती है और दूल्हे के साथ सेल्फी लेने लगती है. दुल्हन का ध्यान सामने है, लेकिन दूल्हा पूरे ध्यान से लड़की के मोबाइल को देखता है. लड़की मुस्कुराती हुई फोटो खिंचने लगती है. इस सेल्फी को और बेहतर करने के लिए दूल्हा उस लड़की के पास जाकर और चिपकने लगता है. लड़की सेल्फी कैप्चर करने लगती है, लेकिन तभी दुल्हन की नजर दूल्हे के इस हरकत पर पड़ जाती है. गुस्से में वो चटाक से अपने होने वाले पति को थप्पड़ मार देती है. पास में बैठकर मुस्कुराती हुई सेल्फी ले रही लड़की के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:39 IST