Homeउत्तर प्रदेशदेश के इस स्टेशन पर उतरेंगे 48 हजार करोड़ लोग, गजब का...

देश के इस स्टेशन पर उतरेंगे 48 हजार करोड़ लोग, गजब का होगा मैनेजमेंट, जानें

-


नई दिल्‍ली. देश के एक रेलवे स्‍टेशन में 48 करोड़ लोग उतरेंगे. यह आंकड़ा चौकाने वाला हो सकता है. खास बात यह है कि इस स्‍टेशन का रिडेवलपमेंट का काम अभी चल रहा है. ऐसे में इतनी बड़ी तादाद को मैनेज करना अपने आप में चैलेंज है. क्‍योंकि स्‍टेशन में एक भी दिन बगैर ट्रेन सर्विस को डिस्‍टर्ब किए रिडेवलपमेंट का काम करना है. यह बात स्‍वयं रेल मंत्री मान चुके हैं. आइए जानें यह कौन सा स्‍टेशन है जो देशभर में सबसे खास माना जा रहा है.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रयागराज स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा बजट खर्च बनने वाला होगा, इसके लिए 960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह स्‍टेशन सफदरजंग के बाद संभवत: दूसरा सबसे ऊंचा होगा, जो नौ मंजिला (ग्राउंड फ्लोर के अलावा) होगा. स‍िविल लाइंस की ओर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार निर्माझा कार्य प्‍लानिंग के अनुसार चल रहा है, संभावना है कि समय पर ये स्‍टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.

अभी ऐसा है प्रयागराज स्‍टेशन.

ये होगा खास

जंक्शन की बिल्डिंग दिव्यांग फ्रेंडली, ग्रीन बिल्डिंग होगी. यहां एक ही छत के नीचे यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने, खरीदारी को दुकानें, फूड प्लाजा मिलेगा, जबकि वीआइपी लाउंज, स्लीपिंग पाड, रूट वाइज यात्रियों का आवागमन, मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. यहां पर 42 लिफ्ट और 39 एस्केलेटर लगाए जाएंगे, जो एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होंगे.

लो जी…, दिसंबर से जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को मिलेंगी सीटें! जानें रेलवे का पूरा प्‍लान

मंत्री भी मान चुके काम चैलेंजिंग है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव भी मान चुके हैं प्रयागराज स्‍टेशन का रिडेवलपमेंट चैलेंजिंग है. क्‍योंकि वहां पर ट्रेनों का ऑपरेशंस हो रहा होता है, पूरा कंट्रोल सिस्‍टम होता है, जंक्‍शन बाक्‍स, केबल,ऑप्‍टीकल फाइबर जैसे तमाम संचालन से संबंधित उपकरण होते हैं, ट्रेनों का संचालन डिस्‍टर्ब किए बगैर स्‍टेशन को डेवलप करना चैलैंजिंग है.

ट्रेन है या अलादीन का जदुाई जिन्‍न! एक समय में तीन-तीन स्‍टेशनों से गुजरती है यह… जानें

इस तरह होगा मैनेजमेंट

रेल मंत्रालय के अनुसार कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्‍टेशन में इतना बड़ा वेटिंग एरिया बनाया जाएगा कि यात्री यहां पर ट्रेनों का इंतजार कर सकें. एक समय में एक ओर जाने वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे भीड़ का नियंत्रित करके भेजा जा सके. इससे निर्माण कार्य भी बाधित न होगा और उन्‍हें असुविधा न होगी. इसके अलावा निर्माण के दौरान भारी संख्‍या में लोग एक प्‍लेटफार्म से दूसरे प्‍लेटफार्म के लिए फुटओवर ब्रिज का भी इस्‍तेमाल करेंगे. उसका भी पूरा ध्‍यान रखा जाएगा.

Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts