Homeदेशद साबरमती रिपोर्ट : भजनलाल सरकार ने भी की राजस्थान में टैक्स...

द साबरमती रिपोर्ट : भजनलाल सरकार ने भी की राजस्थान में टैक्स फ्री

-


जयपुर. बीजेपी शासित अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी भजनलाल सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. सरकार के इस निर्णय से राजस्थान में इस फिल्म की टिकट पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर (स्टेट जीएसटी) की पूर्ति राज्य सरकार की ओर से जाएगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह फिल्म अतीत की उस सच्चाई को उजागर करती है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था. इस फिल्म के माध्यम से निर्दोष व्यक्तियों को अपनी बात रखने का अवसर मिला है.

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया. यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक और मिथ्या नेरेटिव का भी खंडन करती है.

मंत्रिमंडल आज शाम को देखेगा फिल्म
उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन और विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन दे सकता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम को खुद 6 बजे वाले शो में इस फिल्म को देखेंगे. उनके साथ मंत्रियों, विधायकों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अभी तक तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भजनलाल शर्मा और उनका मंत्रिमंडल जयपुर के मिराज EP में इस फिल्म को देखेंगे.

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने फिल्म को बताया सराहनीय प्रयास
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने परिवार के साथ इस फिल्म को देखकर कहा था कि यह गोधरा कांड के सच को सामने लाने की एक सराहनीय कोशिश है. अपनी कपटपूर्ण मानसिकता के प्रभाव में देश को बदनाम करने वालों का एक पूरा समूह इस फिल्म के माध्यम से आइना देख सकता है. बीजेपी नेताओं और विभिन्न संगठनों के लोगों की ओर से इस फिल्म को देखना का सिलसिला जारी है. फिल्म को देशभर में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 13:40 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts