धनबाद के प्रसिद्ध बालाजी फर्नीचर शॉप ने नए साल के अवसर पर ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. फर्नीचर के मालिक अनुज कुमार ने ग्राहकों के बीच खुशियां बांटने और नए साल को खास बनाने के लिए डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर का उद्देश्य नए साल में घर को और भी सुंदर और आकर्षक बनाना है.
एक्सचेंज ऑफर और भारी छूट
बालाजी फर्नीचर की ओर से पेश किए गए इस ऑफर में ग्राहक अपना पुराना सोफा सेट देकर नया सोफा सेट खरीद सकते हैं. इसके साथ ही, सभी नए सोफा सेट पर 50% तक की भारी छूट भी दी जा रही है. यहां पर ब्रांडेड और क्वालिटी सोफा सेट्स ₹25,000 से शुरू होकर ₹1.5 लाख तक की रेंज में उपलब्ध हैं. ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार फर्नीचर खरीद सकते हैं.
अनुज कुमार का कहना है, “हम चाहते हैं कि नए साल का जश्न हर ग्राहक के लिए खास हो. इसी उद्देश्य से हमने यह ऑफर तैयार किया है. हमारा मकसद ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी का फर्नीचर किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है.”
पुराने सोफा सेट का उपयोग
बालाजी फर्नीचर की खास बात यह है कि एक्सचेंज में ग्राहकों से लिए गए पुराने सोफा सेट को दुकान में बिक्री के लिए नहीं रखा जाता. अनुज कुमार इन पुराने फर्नीचरों को जरूरतमंद और गरीब परिवारों को दान करते हैं. उन्होंने कहा, “हम इन फर्नीचरों को मरम्मत करके गरीब परिवारों को प्रदान करते हैं ताकि वे भी अपने जीवन को बेहतर बना सकें. यह हमारा सामाजिक दायित्व है और हमें इसे निभाने में गर्व महसूस होता है.”
ग्राहकों की पसंद और भरोसा
बालाजी फर्नीचर धनबाद में एक लोकप्रिय नाम है, और इसके पीछे ग्राहकों का विश्वास और प्यार है. अनुज कुमार ने बताया कि ग्राहक हमेशा उनके फर्नीचर की क्वालिटी और किफायती कीमत से संतुष्ट रहते हैं. यही वजह है कि बालाजी फर्नीचर धनबाद के सबसे विश्वसनीय फर्नीचर शॉप में से एक बन गया है.
नए साल पर खास तैयारी
नए साल के अवसर पर अक्सर लोग अपने घरों को नए और आकर्षक फर्नीचर से सजाने की योजना बनाते हैं. कुछ लोग नए घर का उद्घाटन भी इसी समय करते हैं, और ऐसे में नए सोफा सेट की जरूरत महसूस होती है. बालाजी फर्नीचर का यह ऑफर इन ग्राहकों के लिए एक शानदार अवसर है.
सोफा सेट खरीदने का सही समय
यदि आप भी अपने घर को नए साल पर नया लुक देना चाहते हैं, तो बालाजी फर्नीचर का यह ऑफर आपके लिए सही विकल्प है. शानदार डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ आप अपने बजट में बेहतरीन फर्नीचर खरीद सकते हैं.
Tags: Dhanbad news, Discount Sale, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 17:12 IST