Homeदेशधनबाद से चलने वाली गंगा-सतलज और दून एक्सप्रेस के रूट में बदलाव,...

धनबाद से चलने वाली गंगा-सतलज और दून एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, जानें क्यों

-


धनबाद: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत स्थित शाहगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस (13307) और हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (13009) के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन 4 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा, जिसके दौरान ये ट्रेनें वाराणसी, लखनऊ और रायबरेली के मार्ग से संचालित होंगी.

धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस अब अपने नियमित मार्ग की बजाय वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, और लखनऊ होते हुए चलेगी. वापसी में भी यही मार्ग रहेगा.जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने की सलाह दी गई है.

दून एक्सप्रेस का नया मार्ग
हावड़ा से ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस (13009) भी 4 अक्टूबर तक इसी वैकल्पिक मार्ग से संचालित होगी. वापसी में ऋषिकेश से हावड़ा आने वाली दून एक्सप्रेस (13010) भी इसी नए मार्ग से चलेगी. यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन करने और देरी के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

यात्रियों के लिए विशेष निर्देश
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को समय-समय पर अपडेट जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन और वेबसाइट का उपयोग करने की सलाह दी है. यह मार्ग परिवर्तन शाहगंज स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का हिस्सा है. जो स्टेशन की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.इस बदलाव के बावजूद, रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को कोई बड़ी असुविधा नहीं होगी और ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय पर किया जाएगा. रेलवे अधिकारी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित स्टेशनों पर उपलब्ध रहेंगे.

रीमॉडलिंग कार्य की आवश्यकता
शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण अपग्रेडिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है. जिससे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होगा. भविष्य में यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी.

Tags: Dhanbad news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Train 18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts