कटनी/नारायण गुप्ता. आपने कई बार यह कहाबत सुनी होगी ‘भैंस के आगे बीन बजाना’ पर आज तक देखा नहीं होगा. लेकिन मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लोगों ने पंचायत भवन के बाहर काली भैंस बांधकर बीन बजाई. जी हां, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अजब-गजब प्रदर्शन देखने मिला है. जहां जनपद अध्यक्ष सहित सदस्यों ने पंचायत भवन के गेट में ही काली भैंस की बांध दी और उसके समाने बीन बजाते दिखाई दिए है. दरअसल, पूरा मामला कटनी जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री एस के खुर्द से जुड़ा हुआ है. भैंस को पंचायत भवन के बाहर बंधा देख वहां से गुजर लोगों का हंस-हंसकर कर बुरा हाल है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं ये ठीक है भैंस को ही धरने पर बैठा दिया.
मामले की लगातार मिल रही शिकायतों से नाराज होकर जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता पटेल ने पहले तो सीईओ प्रदीप सिंह को मामले की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उचित कार्रवाई न होने से नाराज होकर आज सीईओ के सुस्त रवैए और भ्रष्ट सहायक यंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते आज जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई पटेल अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर शासकीय भवन के मुख्य गेट में ही काली भैंस बांधते हुए बीन बजाई है.
फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, बोला- मेरा नाम…, सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
जनपद अध्यक्ष गीता बाई ने कहा कि काली कमाई करने वाले अधिकारी के लिए काली भैंस बांधे है और बीन बजाकर उन्हें भ्रष्टाचारी नींद से जागने का प्रयास किया है. क्योंकि जनपद में पदस्थ सहायक एस.के. खुर्द पंचायत के कामों में धांधली करते है शिकायत करो तो अधिकारी भी उनके पक्ष में रहते है ऐसे में पंचायत में सरपंच सचिवों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए हम सभी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया है.
स्कूल में सारे बच्चे दबाने लगे एक दूसरे का गला, मच गई चीख-पुकार, दौड़कर आए डॉक्टर्स
तो वहीं जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत जनपद अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपा है जिसमें इंजीनियर के खिलाफ जांच करने और निलंबित करने की मांग की है. इसे मुख्यालय भेजा जाएगा और जो दिशा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Katni news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:09 IST