Homeदेशधर्मशाला के लोगों को अंधेरे से मिलेगा छुटकारा, 7000 स्ट्रीट लाइटें लगेंगी

धर्मशाला के लोगों को अंधेरे से मिलेगा छुटकारा, 7000 स्ट्रीट लाइटें लगेंगी

-



कांगड़ा: धर्मशाला निगम निगम द्वारा इलाके को रोशन करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी वजह से पर्यटन नगरी धर्मशाला में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है. धर्मशाला निगम द्वारा 7000 लाइटें लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 4900 का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. इस बात की जानकारी नगर निगम की मेयर मीनू शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र का कोई भी इलाका अंधेरे में न रहे.

धर्मशाला नगर निगम की मेयर मीनू शर्मा ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम का एकमात्र प्रयास है कि आम जनमानस को हर सुविधा मुहैया करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि धर्मशाला एक ऐसा शहर है, जहां पर पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंचते हैं. यहां की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए निगम की तरफ से लगातार प्रयास किए जाते हैं. इसी कड़ी में हम धर्मशाला में स्ट्रीट लाइट्स लगवा रहे हैं. जिसका लक्ष्य 7000 रखा गया था, उसमें से 4900 स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई हैं. बाकी बहुत जल्दी बचे हुए लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा.

स्थानीयों लोगों ने जताई खुशी 
स्थानीय वार्ड नंबर 2 निवासी प्रताप के अंजना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम धर्मशाला द्वारा लगाए जा रही है. स्ट्रीट लाइट उनके लिए काफी फायदेमंद होगी. उन्होंने कहा कि इससे इलाके के लोगों को रात को अंधेरे से निपटने में भी सहायता मिलेगी. कई बार बहुत से लोग रात के समय अपने ड्यूटी से घर वापस लौटते हैं तो उनके लिए भी एक बड़ी सुविधा होगी.

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:34 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts