धर्मशाला. पहाड़ों के जंगलों में वन्य जीवों का दिखना आम है, लेकिन जब ये जीव गांवों के आस-पास दिखाई दें, तो यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है, खासकर जब वह तेंदुआ हो. हाल ही में, वन विभाग की गश्ती के दौरान कैमरे में कैद हुए तेंदुए ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है. वन विभाग को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि इस खतरे से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान न हो.
कहां और कब-कब दिखा तेंदुआ
धर्मशाला के कुनाल पत्थरी मंदिर, नगरोटा टी इस्टेट और सराह के जंगलों में तेंदुआ सक्रिय देखा गया है. तेंदुए की सक्रियता से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. इससे पहले, सराह के वाहली गांव में तेंदुआ एक घर के बाहर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था. इसके बाद, वाहली गांव के एक बाइक सवार पर तेंदुए ने शाम के समय झपटने का प्रयास किया था. इसके अतिरिक्त, योल के आर्मी एरिया में भी तेंदुए की मूवमेंट देखी गई थी.
वन विभाग की पेट्रोलिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ
सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी तेंदुआ देखा गया. वन विभाग की टीम ने इस तेंदुए की मूवमेंट को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. फॉरेस्ट रेंज अधिकारी धर्मशाला, सुमित शर्मा ने पुष्टि की कि बुधवार रात की पेट्रोलिंग के दौरान तेंदुए की मूवमेंट कैमरे में कैद की गई है.
वन विभाग ने इंस्टॉल किए ट्रैप कैमरा
वन विभाग ने तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे इंस्टॉल कर दिए हैं. फिलहाल, यह एकल तेंदुआ है जो जंगल से बाहर आया है. इस तेंदुए ने अभी तक किसी पर हमला नहीं किया है. वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और स्थानीय लोगों को जागरूक कर रही है. विभाग का कहना है कि तेंदुए को कोई चोट नहीं है और इसके साथ मादा तेंदुआ भी नहीं है.
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:50 IST