कांगड़ा. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का चलते-चलते रुकना या फिर बीच रस्ते हांफ जाना आजकल आम सी बात हो गई है. अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जहां धर्मशाला से शिमला करीब 230 किलोमीटर दूरी के रूट पर निकली धर्मशाला एचआरटीसी डिपो की वोल्वो बस 27 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद चलते चलते रुक गई.
रात का समय, ऊपर से ठंड और सफर के शुरू होते ही बस का रुक जाना यानि यात्रियों के लिए भारी परेशानी. हालांकि निगम प्रबंधन की ओर से दूसरी बस का इंतजाम करने के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला-शिमला रूट पर एचआरटीसी धर्मशाला डिपो की वोल्वो बस रात 9.30 पर चलती है. सोमवार को भी निर्धारित रूट पर वोल्वो बस भेजी गई, लेकिन यह बस कांगड़ा से आगे तकीपुर में रुक गई. रात को बस खराब होने के चलते इसमें सवार यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात को करीब साढ़े 10 बजे खराब होने के चलते दूसरी बस की व्यवस्था भी काफी समय के बाद हो पाई. बताया जा रहा है कि इस रूट पर निगम की ओर से पालमपुर से दूसरी वोल्वो बस की व्यवस्था की गई. इससे रात करीब दो बजे बस तकीपुर पहुंची और यात्रियों को उससे शिमला भेजा गया.
क्या बोले आरएम धर्मशाला
आरएम एचआरटीसी धर्मशाला साहिल कपूर ने बताया कि सोमवार रात को धर्मशाला से शिमला रूट पर निकली वोल्वो बस में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण समस्या का सामना करना पड़ा. यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इस दौरान निगम की ओर से दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई.
HRTC पर सवाल
बस का खराब होना बड़ी बात नहीं है, लेकिन बार बार बसों का खराब होना कहीं न कहीं HRTC की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है जो विभाग के लिए इस वक्त बड़ी चुनौती है.
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 10:00 IST