पश्चिम चम्पारण. सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही बारिश का झमाझम वाला दौर जारी है. खेतों में जल जमाव की स्थिति तेजी से बढ़ रही है. धान की खेती कर रहे किसानों के लिए यह समय बेहद सतर्कता का है. कई किसानों की फसल में काले धब्बे और कवक की समस्या दिखने लगी है, जो धान की पैदावार को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है. अगर यह समस्या दो सप्ताह से अधिक समय तक बनी रही, तो फसल के सड़ने का खतरा बढ़ सकता है. इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए कृषि एक्सपर्ट्स ने कुछ निशुल्क और कारगर उपाय सुझाए हैं, जो किसानों की फसल को नुकसान से बचा सकते हैं.
Source link