Delhi Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बुधवार को भले ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. तेज गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का हलक ही नहीं, प्राण भी सुखा कर रख दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में गर्मी के कारण लू लगने की समस्या वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि पारा लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली में हीट स्ट्रोक से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी अस्पतालों को एडवाइरी जारी कर हीट वेब से पीड़ित मरीजों को तुरंत भर्ती करने के निर्देश दिए हैं.
लोक नायक अस्पताल के मेडकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि हीट स्ट्रोक की वजह से तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं. गर्मी की चपेट में आकर सफदरजंग हॉस्पिटल में 4, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में हीट वेव का एक मरीज भर्ती है.
आरएमएल अस्पताल में 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 2 दिन में ही 23 मरीज गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं. आरएमएल में इस गर्मी में अब तक 50 मामले सामने आए हैं.
तप रहे हैं मैदान
उत्तर और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. तेज गर्मी के चलते बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और रातें सामान्य से अधिक गर्म रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण बिहार और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.
भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जलाशयों और नदियों में जल स्तर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. सिंचाई के लिए पानी की कमी से कुछ क्षेत्रों में खेती पर असर पड़ा है.
Tags: Delhi weather, Heat Wave
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:44 IST