इंदौर: इंदौरी वाकई में सबकी चिंता करते हैं. फिर भले ही वो उनका परिचित हो या न हो. इसका उदाहरण इन दिनों शहर के चौराहों पर देखने को मिल रहा है, जहां सिग्नल के दौरान धूप में खड़े रहने वाले वाहन चालकों के लिए ग्रीन नेट लगाई गई है. इससे खासकर दो पहिया वाहन चलाने वालों को राहत मिल रही है. यह कार्य विभिन्न संगठनों और समाजसेवा से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है.
दरअसल, इन दिनों भीषण गर्मी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है. ऐसे में बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों और आफिस से बाहर निकल रहे हैं. शहर में अनेक चौराहे ऐसे हैं, जहां पर ट्राफिक सिग्नल का टाइमिंग एक से दो मिनट का है. ऐसे में भरी धूप में वाहन चालक चौराहे पर ग्रीन लाइट का इंतजार करते हुए पसीना-पसीना हो जाते हैं. उनकी इसी परेशानी को देखते हुए कुछ संगठनों द्वारा धूप से बचाव के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाई जा रही है.
मानव सेवा के लिए हमेशा ही आते हैं आगे
एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा ने लैंटर्न चौराहे पर ग्रीन नेट की जाली लगाकर इस नई पहल की शुरूआत की. उनका कहना है कि वार्ड 47 के सभी प्रमुख चौराहों पर भी इसे लगा रहे है. मालवा मिल चौराहा, हाई कोर्ट चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर खुद के खर्च पर ग्रीन नेट लगाने का अभियान शुरू कर दिया है. सभी समाजों के अध्यक्ष और व्यापारी बंधुओं से भी हम अपील करना चाहते हैं जो कि मानव सेवा के लिए हमेशा ही आगे आते है.
सोशल मीडिया पर देखा वीडियो
पहाडिय़ा ने बताया कि चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था. जिसे देखकर उन्हें भी यह नेट लगाने का ख्याल आया. एक चौराहे पर इसे लगाने का खर्च करीब 25 से 30 हजार आता है. अब अन्य चौराहों पर भी नेट लगाने की तैयारी की जा रही है.
56 दुकान और बाजारों में भी
लोगों से धूप से बचाने के लिए शहर के खाऊ ठिए 56 दुकान पर भी ग्रीन नेट लगाई गई है. इसी प्रकार शहर के सत्य सांई चौराहा और प्रमुख बाजारों में व्यापारियों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए यह ग्रीन नेट लगाई गई है.
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:32 IST