Homeदेशधौलपुर पुलिस ने फतह किया किला, नींद हराम कर देने वाली गैंग...

धौलपुर पुलिस ने फतह किया किला, नींद हराम कर देने वाली गैंग को दबोचा

-



Last Updated:

Dholpur News : धौलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा कर उसके आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई गैंग राजस्थान समेत आसपास के पांच राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई करती थी.

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने हथियार सप्लाई सिंडिकेट से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से इंग्लैंड मेड 32 बोर रिवॉल्वर सहित कई हथियार जब्त किए हैं. आरोपियों के तार बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से जुड़े हैं. आरोपी इन राज्यों में हथियारों की सप्लाई करते थे. सिंडिकेट के सभी आरोपी लग्जरी कारों से यहां हथियार सप्लाई करने आए थे. पुलिस ने उनकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.

धौलपुर पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार ने बताया कि हथियार सप्लायर्स को सदर थाना इलाके में मिलिट्री स्कूल के पास स्थित जंगल से शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के जंगल में छिपे होने की सूचना पर डीएसटी टीम ने जंगल में पहुंचकर उनकी घेराबंदी की. पुलिस ने वहां सिंडिकेट से जुड़े आठ लोगों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इंग्लैंड मेड 32 बोर रिवॉल्वर, 12 बोर का एक देसी कट्टा, 32 बोर पिस्टल, 24 कारतूस 12 बोर और 52 कारतूस 32 बोर जब्त किए गए हैं.

पांच राज्यों में फैला है नेटवर्क
आरोपियों से हुई पूछताछ में उन्होंने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और बिहार की गैंग को हथियार सप्लाई करने की बात स्वीकारी है. आरोपियों ने जयपुर, दिल्ली, मोहाली, चंडीगढ़ तक हथियारों की तस्करी करने का खुलासा किया है. इसके साथ ही बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाली बड़ी गैंग को भी हथियार सप्लाई किए थे. आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. ये सभी लोग अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने आए थे.

आठों आरोपी जयपुर और धौलपुर के रहने वाले हैं
गिरफ्तार आरोपियों में सुनील, राजेश, महेश, मोनू, प्रशांत, अजय, देवेन्द्र और आशु शामिल हैं. ये सभी आरोपी धौलपुर और जयपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों से हो रही पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस संगठित गिरोह के सरगना प्रशांत मीणा पर आर्म्स एक्ट में अब तक एक दर्जन केस दर्ज हो चुके हैं. वह लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग से संपर्क रखता है. उनको हथियार सप्लाई करता है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts