गोहाना. क्राइम ब्रांच गोहाना ने फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से व्हीकल लोन पर गाड़ियां लेने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ग्रामीणों के आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर उन पर अपने फोटो लगा कर बैंक लोन लेता था. पुलिस ने युवक के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की है. इस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब एक दर्जन भर व्हीकल ऐसे फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर बैंक से लोन पर लिए गए थे.
गोहाना पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसने फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से दूसरे के नाम पर व्हीकल लोन लिया है. पकडे़ गए आरोपी ने एक-दो नहीं बल्कि दर्जन भर ऐसे ही फ्रॉड किए हैं. एक ग्रामीण की शिकायत पर आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गांव खानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अमित है जो गांव खानपुर का रहने वाला है. आरोपी से पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की है जिस पर दोनों तरफ पुलिस का स्टीकर लगाकर आरोपी खुद घूमने का काम करता था.
ग्रामीणों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर बनाता था फर्जी दस्तावेज
आरोपी ने इस स्कार्पियो को भी फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन लिया हुआ था. आरोपी और उसके साथी ग्रामीणों का आधार कार्ड और पैन कार्ड किसी बहाने ले लेते थे और उस पर अपना फोटो लगाकर बैंक से व्हीकल लोन लेते थे. इस तरह आरोपी ने अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर दर्जन भर व्हीकल के फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन लिया हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, यूपी आकर पता चला लड़के का धर्म, मचा बवाल
ये भी पढ़ें: Rewa News : ‘गंदा वीडियो देखकर…,’ सगे भाई ने किया शर्मसार, पुलिस के खुलासे से कांप गए लोग
बैंकों से लिए दर्जन भर व्हीकल, नहीं चुकाता था किस्त
गोहाना क्राइम ब्रांच के इंचार्ज वीरेंद्र ने बताया की टीम ने गांव खानपुर से अमित नाम के आरोपी गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की है. आरोपी ने गांव के ही लोगों से उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर अपनी फोटो लगा कर बैंकों से लोन लेकर दर्जन भी व्हीकल लिए हैं. इसमें यह स्कार्पियो, बाइक, दो ट्रैक्टर, कार शामिल है. पकड़ा गया युवक फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर व्हीकल लोन लेता था मगर बैंक की किस्त नहीं देता था. नोटिस उनके पास जाते थे जिनके आधार कार्ड और पैन कार्ड होते थे इसमें इसके तीन-चार और साथी शामिल है. अभी पुलिस इस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है ताकि अन्य फ्रॉड का पता लगाया जा सके. फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करने और गलत तरीके से लोन लेने की फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है.
Tags: Gohana news, Haryana news, Sonipat crime news, Sonipat news, Sonipat police
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:06 IST