धनबाद. धनबाद का मैथन डैम झारखंड का स्वर्ग माना जाता है. यह खूबसूरत डैम किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. इसके चारों ओर का प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी का मन मोह लेता है. मैथन डैम पिकनिक और घूमने के लिए एक लोकप्रिय जगह है, जहां हर साल भारी संख्या में लोग आते हैं. यहां की शांत और मनोहारी वातावरण, और इसके चारों ओर हरियाली का दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
रोमांचक बोटिंग अनुभव
मैथन डैम पर नौका विहार (बोटिंग) की सुविधा उपलब्ध है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और भी रोमांचक बनाती है. बोटिंग का किराया हर सीजन में अलग-अलग होता है और यह तय नहीं होता. सीजन के हिसाब से किराया लिया जाता है, पिकनिक के मौसम में यहां की भीड़ काफी बढ़ जाती है.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मैथन डैम पर पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है. पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और चारों ओर सुरक्षा के अच्छे इंतजाम हैं.
पर्यटकों की राय
मुंबई से आई पर्यटक सुहाना ने मैथन डैम को लेकर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, “यहां आने से पहले मैंने कई लोगों से सुना था कि मैथन में कुछ खास नहीं है. लेकिन जब मैं यहां आई, तो मुझे पता चला कि यह जगह कितनी खास और सुंदर है. यहां का वातावरण शांत और मनमोहक है. मैथन का व्यू बहुत खूबसूरत है, और यहां के पार्क भी शानदार हैं. मैंने यहां आकर अपनी लाइफ का सबसे बेहतरीन पल बिताया है, यह मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन है.”
वहीं, एक अन्य पर्यटक बबीता ने बताया, “मैथन पिकनिक मनाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. मैं हर साल यहां आती हूं. इस बार पिकनिक के मौसम से पहले ही घूमने आ गई हूं और 5 जनवरी को एक बार फिर यहां आने का प्लान है. मैथन का शांत वातावरण और इसके चारों ओर प्राकृतिक की सुंदरता देखने में काफी अच्छा लगता है, दिल को सुकून मिलता है.”
मैथन डैम- एक बेहतरीन पर्यटन स्थल
यदि आप कहीं घूमने या पिकनिक मनाने की योजना बना रहे हैं, तो मैथन डैम आपके लिए एक शानदार जगह हो सकती है. यहां आप न केवल पिकनिक का आनंद ले सकते हैं, बल्कि नौका विहार करते हुए इस स्थान की खूबसूरती का भी मजा ले सकते हैं.
मैथन डैम, झारखंड का यह प्रसिद्ध स्थान, हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाता है. यह जगह अपनी सुंदरता और शांति के लिए जानी जाती है और एक बार यहां आकर आप इसे बार-बार देखने के बारे में सोचेंगे.
Tags: Best tourist spot, Dhanbad news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:49 IST