अनुराग पाण्डेय/भोपाल: केवल मध्य प्रदेश में ही नहीं पूरी दुनिया में सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है. देश में खरमास के चलते शादियों के सीजन में हाल्ट लग चुका है, जिसके कारण सोने चांदी के कारोबार में काफी कमी आई है. इसके साथ ही अमेरिकन फेडरल रिजर्व के नियमों में बदलाव का भी सोने के बाजार में खासा असर पड़ा है. इसी वजह से सोने चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में शनिवार को काफी हलचल नजर आई है.
दुनियाभर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में नरमी आने के साथ दिखने लगा है. देशभर में आज और बीते दिन सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी सोना सस्ते भाव पर मिलने लगा है. सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है पर आज गोल्ड मार्केट में गिरावट का ही ट्रेंड दिखा रहा है और गोल्ड डिफेंसिव मोड में बना हुआ है.
सोना के नखरे गिरे, वैश्विक बाजार में कम हुए दाम
देशभर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में नरमी आने के साथ दिखने लगा है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में शनिवार को काफी हलचल नजर आई है. भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोना 77 हजार 613 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में काफी दिनों बाद सोने के दाम 78 हजार रुपए के ऊपर गए हैं.
चांदी की सफेदी में भी सुस्ती
देशभर में आज चांदी के दाम 85 हजार 133 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं. सफेद मेटल के दामों में 400 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है. शादियों के सीजन में हाल्ट और लगातार मजबूत होते डॉलर का असर इसके रेट में कई दिनों से उतार-चढ़ाव के रूप में देखा जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के चढ़ते-गिरते भाव का असर पड़ रहा है.
22-24 कैरेट सोने की कम हुई चमक, गिरे भाव
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने के दाम में गिरावट आई है, जिसके बाद भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 71 हजार 74 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. वहीं, इंदौर में भी इसकी कीमत भोपाल के बराबर ही दिखी है. देशभर में आज 24 कैरेट सोने के दामों में भी कमी आई है. बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां सबसे प्योर 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 524 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोना 77 हजार 613 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा है. इसी के साथ इंदौर में 24 कैरेट के दाम 77 हजार के करीब हैं. एक्सपर्ट की माने तो आने वाले नए साल के बाद सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है और दाम काफी रफ्तार पकड़ेंगे.
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
News18 आपको सलाह देता है कि, अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए News18 हिंदी.
Tags: Gold price Hindi, Gold Rate, Gold rate News, Gold Rate Today, Local18, Today gold rate
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 08:38 IST