विशाल कुमार/छपरा: छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साढ़ा ढाला 34 नंबर वार्ड के लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए हैं. हालात यह हैं कि नाली और बारिश का पानी मोहल्ले वासियों के घर में घुस रहा हैं. इससे स्थानीय लोग बीमार होने लगे हैं. सड़क पर बारिश होते ही गंगा की तरह पानी बह रहा है और घर में घुस रहा है. जिसके वजह से बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं. ऐसे पहले हालात नहीं थे लेकिन मोहल्ले के एंट्री पॉइंट के पास पुलिया बनाने के नाम पर 1 साल पहले से खुदाई करके अधूरा पुलिया का काम करके छोड़ दिया गया है.
लोगों ने बताया कि नाली का निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा एक और यहां बड़ा गलती की गई है. नाली में जो पानी बह रहा था उसे सड़क पर बहाया जा रहा है. मजबूरन लोगों को नाली के पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है. जिसके वजह से स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों के पैर में पानी लगने से घाव हो गए हैं. अब तो अधूरा ही पुलिया को छोड़ दिया गया हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
स्थानीय पप्पू कुमार ने बताया कि मेरे मोहल्ले में जहां से लोग प्रवेश करते हैं. वहां पर नाले के पानी पास करने को लेकर पुलिया निर्माण करने के नाम पर एक साल से खुदाई कर अधूरा पुलिया के निर्माण कर छोड़ दिया गया है. और नाले के पानी को सड़क पर खोला गया है. जो बरसात होने पर हम लोगों के घर में घुस रहा है. जिससे लोग बीमार हो रहे हैं पैर में घाव हो रहा है.
पुलिया के निर्माण नहीं होने से मोहल्ले में कोई वहां नहीं जा रहा है और बच्चे बुजुर्ग नाले के पानी में गिरकर घायल हो रहे हैं. बताया कि नगर निगम क्षेत्र होने के बावजूद भी काम 1 साल से पेंडिंग में पड़ा हुआ है. जिसके वजह से हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि कई बार संबंधित अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों को अवगत हम लोग करा चुके हैं. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 14:29 IST