Last Updated:
Yamunanagar Latest News: हरियाणा के यमुनानगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जो करोड़ों कि स्मैक लेकर जा रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
रिपोर्ट: परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर से एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक युवक दबे पांव वहां से छुपते हुए निकला. इतने में दरोगा कि नजर उस पर गई तो उसे रोककर अपने पास बुलाया और उसकी तलाशी ली. जिसके बाद पुलिस ने उसकी शक्ल देखी और पूछा कहा से आए हो तुम और कौन हो? जिसके बाद युवक ने जो बताया जानकर अफसरों के पसीने छूट गए. आइए जानते हैं पूरा.
यमुनानगर के सीआईए-1 स्टाफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल, चेकिंग के दौरान कलानौर बॉर्डर पर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. जिसकी तलाशी लेते ही अफसरों के होश उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, एक युवक को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रुपए बताई जा रही है. हालांकि यह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यमुनानगर में कहां इस समैक की सप्लाई करने वाला था इसको लेकर अब पुलिस पूछताछ कर रही है.
बॉर्डर पर खड़े थे सेना के जवान, तभी दिखी महिला, फौजी ने पूछा- नाम क्या है? सुनते ही भागे अफसर
एक तरफ नशा तस्कर यमुनानगर में लगातार स्मैक की तस्करी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है. ताजा मामला यमुनानगर के कलानौर बॉर्डर का है. जहां कल देर शाम पुलिस ने एक युवक को चेकिंग के समय रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
बार-बार मौलाना के पास जाती थी महिला, हमेशा करती थी सिर्फ एक डिमांड, अब खुला राज
आरोपी यूपी के सहारनपुर इलाके का रहने वाला है और इसके पास से इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक कहां से आई है पुलिस आरोपी से इसके बारे में पूछताछ कर रही है. हालांकि यह आरोपी यमुनानगर के कुछ इलाकों में स्मैक की तस्करी करने के लिए आया था. अब यह तस्करी किस-किस को करने आया था उसको लेकर भी पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.
आरोपी पहले कितनी बार यमुनानगर में स्मैक लेकर आया है और यूपी में कहां से यह स्मैक लेकर आता था, इन सब सवालों के जवाब पुलिस इससे पूछ रही है. फिलहाल, इतनी बड़ी मात्रा में समैक मिलना अपने आप में ही एक बड़ा सवाल है. ऐसे में इन दिनों पुलिस प्रशासन भी इन नशा तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन यह चैन अब कहां जाकर समाप्त होगी यह देखना बाकी होगा.