Homeदेशनरेश मीणा की रिहाई के लिए आर-पार की लड़ाई, यहां होगी विशाल...

नरेश मीणा की रिहाई के लिए आर-पार की लड़ाई, यहां होगी विशाल महापंचायत, गांव-गांव में बांटे जा रहे पीले चावल

-



दौसा. पिछले दिनों हुए राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे लेकिन सबसे चर्चा में टोंक जिले के देवली उनियारा सीट रही थी क्योंकि यहां के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के द्वारा मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद समर्थकों ने प्रदर्शन किया और नरेश मीणा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और उसकी रिहाई करने की मांग को लेकर कई जगह पर प्रदर्शन भी किए गए लेकिन नरेश मीणा की रिहाई नहीं हो सकी.

देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था और उनकी मांग थी कि उनकी ग्राम पंचायत दूसरी पंचायत समिति में जोड़ दी गई है उसे हटाकर पहले की तरह जोड़ने की मांग की जा रही थी, जिसे लेकर गांव वाले मतदान नहीं कर रहे थे. ये सूचना मिलते ही  नरेश मीणा भी गांव पहुंचे जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. घटना के बाद मतदान केंद्र पर मौजूद रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मतदान करवाने का काम कर रहे थे जिसकी सूचना नरेश मीणा को मिली तो वह मतदान केंद्र में पहुंचे और नरेश मीणा के द्वारा मतदान करने को लेकर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद यह मामला बहुत बढ़ गया था और नरेश मीणा गांव की महिलाओं और पुरुषों के साथ धरने पर बैठ गए थे.

भोजन करते समय हुआ विवाद
नरेश मीणा के समर्थक प्रीतम कुमार मीणा ने बताया कि थप्पड़ कांड की पूरी घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थक समरावता गांव में ही बैठकर शाम के समय भोजन कर रहे थे इसी दौरान नरेश मीणा भी अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो समर्थकों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और नरेश मीणा को छोड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा समर्थकों पर लाठीचार्ज की गई तो तो गांव ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.

संघर्ष समिति द्वारा बनाई गई रणनीति 
प्रीतम मीणा बताते हैं कि एक संघर्ष समिति बनाई गई है जिसमें प्रहलाद गुंजल, आरडी मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष चौथमल मीणा सहित अन्य लोग जुड़े हुए हैं उनके द्वारा एक निर्णय लिया गया है कि नगर फोर्ट में एक विशाल महापंचायत करेंगे जिसमें 20 बीघा खेत में टेंट लगाया जा रहा है और करीब 2 लाख युवा हर वर्ग हर समाज से महापंचायत में पहुंचेंगे. वहीं अन्य प्रदेशों से भी नरेश मीणा के समर्थक और लोग भी इस विशाल महापंचायत में पहुंचेंगे. यह विशाल महापंचायत एक आर पार की लड़ाई नरेश मीणा को रिहाई को लेकर होगी. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

महापंचायत में यह नेता हो सकते हैं शामिल
नरेश मीणा के समर्थकों ने बताया कि नगर फोर्ट में होने वाली विशाल महापंचायत में कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री अशोक चांदना, हनुमान बेनीवाल, सांसद चंद्रशेखर, विधायक रविंद्र भाटी करीब 2 बजे विशाल महासभा में पहुंचेंगे. इन सब के नेतृत्व में पहले टोंक कलेक्टर के पास में पहुंचेंगे टोंक कलेक्टर से वार्ता की जाएगी. अगर टोंक कलेक्टर से वार्ता विफल रही तो सीएम हाउस के लिए कूंच करेंगे.

गांव गांव में बांटे जा रहे हैं पीले चावल
दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंचकर मोहित के नेतृत्व में पीले चावल वितरण किए जा रहे हैं, युवाओं और आमजन से अपील की जा रही है कि 29 तारीख को नगर फोर्ट में होने वाली विशाल महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. क्योंकि यह विशाल महा पंचायत निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के भविष्य के लिए आयोजित की जा रही है और इस महापंचायत में बड़े कई फैसले नरेश मीणा को लेकर लिए जाएंगे.

Tags: Dausa news, Indian politics, Local18, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts