जमशेदपुर. नवरात का समय हर साल महिलाओं के लिए एक खास उत्साह लेकर आता है. इस अवसर पर गरबा और डांडिया का आनंद लेना न केवल पारंपरिक मान्यता का हिस्सा है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव भी होता है. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक चनिया चोली पहनकर सजती हैं. उनके लुक को पूरा करने के लिए खास जूतियों की तलाश रहती है.
जमशेदपुर के बाजारों में इस बार एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां पर खास मारवाड़ी, पंजाबी, राजस्थानी और गुजराती पैटर्न की जूतियों की उपलब्धता है, जो नवरात्र के लिए परफेक्ट हैं. इन जूतियों की कीमत मात्र 150 रुपए से शुरू होती है, जो हर बजट के अनुसार अनुकूल है. इन जूतियों को राजस्थान, सूरत, गुजरात, दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से मंगवाया गया है. ये पहनने में काफी आरामदायक होती हैं.
थ्रेड, धागा, मोती और एंब्रॉयडरी का दिखेगा काम
इन जूतियों में थ्रेड, धागा, मोती और एंब्रॉयडरी का काम देखने को मिलता है, जो उन्हें एक खास परंपरागत और भव्य लुक प्रदान करता है. ये जूतियां न केवल सुंदरता में चार चाँद लगाती हैं, बल्कि पहनने में भी अत्यंत आरामदायक होती हैं. इनका रखरखाव भी काफी आसान है; बस हल्के हाथों से ब्रश लगाने पर यह साफ हो जाती हैं.
इस नवरात्रि में अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए इन अनूठी जूतियों को अपनाएं और अपने गरबा या डांडिया की रात को और भी यादगार बनाएं. इन जूतियों की डिजाइन और आराम दोनों ही आपको नवरात्र के पूरे उत्सव में विशेष महसूस कराएंगे.
Tags: Jamshedpur news, Lifestyle, Local18, Navratri Celebration
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 20:16 IST