रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में एक रहस्यमयी लाइट ने सभी को हैरान कर दिया. ये लाइट रात में पानी के अंदर जलती रही. गांव से निकलने वाली नहर में चार घंटे तक जल-बुझ रही इस लाइट ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पहले तो स्थानीय लोग हैरान हुए, जब पुलिस पहुंची तो भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि आखिर ये लाइट जल कैसे रही है. मामला तो और संगीत हुआ, जब नहर में गोताखोर उतारे गए और उन्हें भी कुछ नहीं मिला.
रीवा की ये अद्भुत घटना टिकरी गांव में देर रात घटी. नहर के अंदर चार घंटे तक लाइट जलती रही. नहर में बहते पानी के अंदर से आती रोशनी की सच्चाई जानने के लिए गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया तो उन्हें कुछ भी नहीं मिला. एनडीआरएफ की टीम के लगातार खोजने के बाद वहां कुछ नहीं मिला, जिसके बाद स्थानीय लोग सहित पुलिस प्रशासन भी हैरान है. नहर में दिखी लाइट का रहस्य अभी तक नहीं खुल पाया है.
ये था पूरा माजरा
दरअसल, रात करीब 11 बजे सड़क पार करते लोगों ने जब यह लाइट देखी तो उन्हें लगा कि कोई दुर्घटनाग्रस्त वाहन नहर में गिर गया है. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी इस घटना को देखकर हैरान थी. पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाया तो मौके पर कुछ नहीं मिला. नहर में लाइट किस वजह से जल रही थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह रहस्यमयी घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
NDRF टीम ने किया सर्च
एनडीआरएफ टीम ने पहले नहर में कांटा डालकर चेक किया तो उन्हें कुछ नहीं मिला. संदेह दूर करने के लिए पुलिस ने रात में नहर का पानी बंद करवा दिया. सुबह जलस्तर नीचे जाने पर एनडीआरएफ जवानों ने पानी के अंदर उतरकर चेक किया, लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं मिला. आखिर यह लाइट किस चीज की जल रही थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लोगों ने बताया था गाड़ी गिर गई…
रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि रात में एक गाड़ी के नहर में गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसकी लाइट जल रही थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई, एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जिस पर नहर में सर्चिंग की गई. लेकिन उक्त स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो पाई. लाइट किस वजह से जल रही थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, जांच अभी की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 19:48 IST