Homeदेशनहीं जाएंगे तो बॉस नौकरी से निकाल देगा.., ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर...

नहीं जाएंगे तो बॉस नौकरी से निकाल देगा.., ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर लौट रहे लोग

-


पटना. दीपावली और छठ पूजा के बाद अब बिहार के लोग अपने कार्यस्थलों की ओर वापस लौटने के लिए दूसरे राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. त्योहारों के दौरान अपने घरों में समय बिताने के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का आलम देखने को मिल रहा है. विशेष रूप से पटना जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रोजाना यात्रियों की संख्या पहले से कई गुना बढ़ गई है. गेट पर लटककर और सीट पर ठूस-ठूस कर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं.

भारी भीड़ और मुश्किलें
पटना जंक्शन का नजारा इस समय बिल्कुल मेला जैसा है. प्लेटफॉर्म पर लोग ट्रेन का इंतजार करते हुए धक्का-मुक्की कर रहे हैं, और एक समय ऐसा आ जाता है जब प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं बचती. ट्रेन की आवाज सुनते ही लोग बेताबी से ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इस दौरान सीटों पर भी भारी दबाव रहता है. स्लीपर और जनरल बोगी में तीन की जगह छह से सात लोग बैठने के लिए मजबूर हो जाते हैं. एसी बोगियों में भी स्थिति अलग नहीं है, जहां लोग गेट के पास बैठने या खड़े रहने को मजबूर हैं. सबसे खराब स्थिति जनरल की है जहां लोग बाथरूम में बैठने को मजबूर हैं. यात्रियों की यह मजबूरी गाथा बेहद भयावह है.

रेलवे की विशेष ट्रेनें भी मददगार नहीं
हालांकि, रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है, लेकिन भीड़ का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यात्री उम्मीद कर रहे थे कि स्पेशल ट्रेनों से राहत मिलेगी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. अधिकतर यात्री अपनी नौकरी की मजबूरी और समय के दबाव के चलते इन कठिन हालातों को सहन कर रहे हैं.

‘बॉस का बुलावा है, जाना ही पड़ेगा’
मुंबई जा रहे एक यात्री ने बताया, ‘यहां कोई दूसरा रास्ता नहीं है. त्यौहारों के बाद तत्काल टिकट मिलना नामुमकिन है. बॉस का लगातार फोन आ रहा है कि जल्द से जल्द वापस आओ नहीं तो दूसरा मजदूर रख लेंगे. नौकरी का सवाल है, इसलिए जैसे भी हो, जाना ही पड़ेगा.’

एक और यात्री ने कहा, ‘टिकट तो लिया है, लेकिन सीट नहीं मिल रही है. अब गेट पर बैठा हूं, और ऐसे ही जाना पड़ेगा.’ वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा, ‘मजबूरी है, इसीलिए बोड़ा की तरह लदा कर वापस जा रहे हैं.’

छठ पूजा के बाद भी स्थिति जस की तस
यह स्थिति छठ पूजा के करीब एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बनी हुई है, और यात्री परेशान हैं. त्योहारों के दौरान घरों में अपनों के बीच समय बिताने के बाद अब उन्हें वापस लौटने की मजबूरी ने उन्हें इस जद्दोजहद में डाल दिया है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts