Homeक्राइमनाके पर थी पुलिस की चेकिंग, स्‍कूटी से मिला कुछ ऐसा, बदल...

नाके पर थी पुलिस की चेकिंग, स्‍कूटी से मिला कुछ ऐसा, बदल दे किसी की भी किस्‍मत

-


Delhi Police: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्‍ली में 25 मई को मतदान होने वाला है. दिल्‍ली में मतदान की तारीख ज्‍यों-ज्‍यों नजदीक आ रही है, त्‍यों-त्‍यों तमाम इलाकों में मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं. मतदाताओं को लुभाने के इस क्रम में रुपयों और शराब का इस्‍तेमाल न हो पाए, इसके लिए दिल्‍ली पुलिस ने तमाम इलाकों में गश्‍त के साथ औचक चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.   

इसी कवायद के तहत, उत्‍तरी दिल्‍ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में भी दिल्‍ली पुलिस की कई टीमें नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. बाड़ा हिंदूराव थाना के एसएचओ विशंभर दयाल भी मय दलबल पुल मिठाई इलाके में वाहनों की औचक चेकिंग कर रहे थे. रात करीब आठ बजे लाहौरी गेट की पीली कोठी की तरफ से पुलिस टीम को एक स्‍कूटी आती हुई नजर आई. पुलिस टीम ने इस स्‍कूटी सवार को रुकने का इशारा किया. 

वहीं, अचानक पुलिस को सामने देखकर स्‍कूटी सवार के चेहरे से पसीना फूट पड़ा और वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन, सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसकी इस कोशिश को विफल कर स्‍कूटर सवार को धर दबोजा. तलाशी के दौरान, इस शख्‍स के पास से बरामद झोले को खोलते ही वहां मौजूद हर शख्‍स की आंखे खुली की खुली रह गईं. दरअसल, झोला पूरी तरह से पांच-पांच सौ की नोटों से भरा हुआ था.     

बरामद हुए 500 रुपए के कुल 44 बंडल
उत्‍तरी जिला पुलिस उपायुक्‍त मनोज कुमार मीणा के अनुसार, पुल मिठाई से हिरासत में लिए गए इस शख्‍स की पहचान त्रिनगर निवासी अंकुर के रूप में हुई है. आरोपी अंकुर के कब्‍जे से बरामद झोले से 500 रुपए के कुल 44 बंडल मिले हैं. उन्‍होंने बताया कि गिनती में यह रकम कुल 22 लाख रुपए की पाई गई है. बरामद की गई रकम को आयकर विभाग ने जब्‍त कर लिया है. वहीं आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 10:39 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts