छिंदवाड़ा. देश में आजकल अचानक हार्ट अटैक आना और उससे हो रही मौत के कई मामले सामने आए हैं. लोगों को अचानक दिल का दौरा पड़ा रहा है. लोग बैठे-बैठे चक्कर खाकर गिर रहे हैं, फिर कभी नहीं उठ पाते. कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है. यहां कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हुआ है जिसे देखर शायद आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, यहां जवारा विसर्जन की तैयारी की जा रही थी. अचानक इसी दौरान एक शख्स नाचने लगता है. नाचते-नाचते वो अचानक गिर जाता है. फिर लोगों को पता चलता है कि उनकी मौत हो गई है.
पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के कोसमी का बताया जा रहा है. यहां जवारा विसर्जन के दौरान भक्ति में डूबे नृत्य कर रहे एक शख्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो जाती है. मृतक मध्य प्रदेश विद्युत मंडल बडकुई में कार्यरत थे. उनके घर कोसमी में ही जवारे विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि घटना 14 अक्टूबर की है. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल बडकुई में काम करने वाले सुमरन लाल कोसमी गांव में रहने वाले थे. सोमवाल को उनके जवारा विसर्जन का कार्यक्रम था. इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. उनके आखिरी पल कैमरे में कैद हो गए. विसर्जन कार्यक्रम के दौरान भक्त झूमकर नाच रहे थे. इस दौरान वहां सुमरन लाल भी मौजूद थे. उनके गले में एक माला पहनाई जाती है. फिर सुमरन भी झमकर नाचने लगते है. कुछ देर नाचने के बाद वो अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. उन्हें देखर लोग हैरान रह गए.
सुमरन का कहना है कि विसर्जन के दौरान पिता को देवी आई थी. इसी दौरान उनके हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई. उनके पहले ऐसी कोई शिकायत नहीं थी. बताया जा रहा है कि कुछ वक्त पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. जवारा कार्यक्रम के बाद वे अपना इलाज कराने के लिए नागपुर भी जाने वाले थे. हालांकि इससे ठीक एक दिन पहले ही उनकी जान चली गई. उनके निधन के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया है. ये चौंकाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Tags: Mp news, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:53 IST