करनालः हरियाणा विधानसभा चुनाव में नाराजगी की खबरों के बीच पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक साथ मंच पर दिखे। मौका था राहुल गांधी की असंध में रैली का। दोनों ने राहुल गांधी के अगल-बगल बैठे नजर आए। हालांकि बाद में राहुल गांधी के एक तरफ हुड्डा थे तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बगल में कुमारी सैलजा बैठी नजर आईं।
अपने भाषण के दौरान कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम हुड्डा को भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहकर संबोधित किया। वहीं हुड्डा ने अपने भाषण में कुमारी सैलजा को बहन और वरिष्ठ नेता कहकर संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के यहां आने से लोगों का उत्साह बढ़ गया है। भाजपा की जो 10 साल की जो सरकार रही है लोग उससे त्रस्त हैं और आज लोग उसका विकल्प कांग्रेस में तलाश रहे हैं।