पटना. बिहार में विधानसभा की सरगर्मियों के बीच राजद नेता के तीखे बयानबाजी का पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा जाएगा, कहीं कोई भ्रम नहीं है. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वहीं हमारे नेता रहेंगे. कुछ लोग जरूर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कभी सफल नहीं हो सकते. नीतीश कुमार को लेकर हमारा नेतृत्व ये तमाम बातें पहले ही स्पष्ट कर चुका है. इस चुनाव में भ्रम पैदा करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. 2025 का चुनाव सारे भ्रम दूर कर देगा.
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के तीखे बयानों पर पलटवार किया है. इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि विजय सिन्हा में डिप्टी सीएम बनने की क्वालिटी नहीं है. वे किस्मत से डिप्टी सीएम बने हैं. इन बयानों के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा है कि हम उनकी तरह रानी के पेट से राजकुमार की तरह जन्म नहीं लिए हैं. हम लोग साधारण परिवार से आगे बढ़े हैं. पोलिंग एजेंट से लेकर यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के प्रवक्ता से लेकर मंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष से लेकर यहां तक पहुंचे हैं.
बिहार में पेपर लीक पर बड़ा बयान
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव, बिहार की प्रतिभा को कुचलना चाहते हैं. वे जाति के जहर की लहर लाना चाहते हैं. इसके कहर से युवा वर्ग प्रभावित होगा, प्रतिभाशाली लोगों को मौका नहीं मिलेगा. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार में पेपर लीक पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में पेपर लीक में राष्ट्रीय जनता दल के लोगों का हाथ होता है. बिहार में पेपर लीक में राष्ट्रीय जनता दल के लोग शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के प्रीतम का जो पेपर लीक में नाम आया था, उस बारे में तेजस्वी आज तक क्यों जवाब नहीं दे पाए. जब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से पूछा गया कि तेजस्वी यादव bpsc अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में शामिल होंगे? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा निश्चित तौर पर ये लोग उन्माद फैलाते हैं और बच्चों को भड़काते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन राष्ट्रीय जनता दल के उन्नादी प्रवृत्ति से बिहार पूरी तरह मुक्त हो जाएगा; देश में एक नंबर पर चला जाएगा.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, Nitish kumar, RJD leader, RJD leader Tejaswi Yadav, RJD news, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 19:26 IST